Indian Cricket Team Performance of Champions Trophy Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। तभी तो टीम इंडिया ने इसके फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्होंने 2 बार इसपर अपना कब्जा किया है। इसमें वह 1 बार उपविजेता भी रही है।
इसके अलावा साल 2017 में आईसीसी का यह टूर्नामेंट आखिरी बार खेला गया था। उस समय भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। आइए ऐसे में हम सभी जानते हैं कि जिन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबलों में भारत खेला है उनमें इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है।
साल 2000 के फाइनल में कीवी टीम से मिली थी हार :-
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेला था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपने 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे। इस फाइनल मैच में भारत की तरफ से सौरव गांगुली ने 117 रन बनाए थे।
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के बल्ले से भी 69 रनों की पारी देखने को मिली थी। उस मैच में एक समय पर भारतीय टीम का स्कोर 141/0 था। लेकिन भारतीय पारी के समाप्त होने तक वे 264/6 तक ही पहुंच पाए थे। इसके बाद कीवी टीम ने क्रिस केर्न्स के नाबाद 102 रन की शानदार पारी के दम पर 2 गेंद शेष रहते हुए मैच को जीत लिया था।
साल 2002 में भारत रहा था संयुक्त विजेता :-
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2002 के संस्करण में श्रीलंका के खिलाफ 2 फाइनल मैच खेले थे। लेकिन दोनों ही मैचों में बारिश आ जाने की वजह से मुकाबले रद्द हो गए। तब श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 244 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
इसके जवाब में भारतीय टीम का स्कोर जब 14/0 था तभी बारिश शुरू हुई और मैच रद्द हो गया। इसके बाद अगले दिन पहले ओवर से ही मैच खेला गया। तब श्रीलंका की टीम ने 7 विकेट खोकर 222 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम केवल 8.4 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई थी। तब भी बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। इस तरह से दोनों टीमों को संयुक्त विजेता बना दिया गया था।
साल 2013 में भारतीय टीम ने जीता था खिताब :-
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बीच खेले गए फाइनल मैच में बारिश आ जाने की वजह से इसको 20 ओवर का ही खेला गया था। तब भारतीय टीम के लिए विराट कोहली (43) और रविंद्र जडेजा (33) ने ही सबसे ज्यादा स्कोर बनाए थे। इसके चलते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 129 रन ही बनाए थे।
इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सभी गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को खेल में बनाए रखा था। इंग्लैंड की टीम की तरफ से इयोन मोर्गन और रवि बोपारा के बीच मजबूत साझेदारी हुई थी। लेकिन इसके बावजूद इशांत शर्मा ने लगातार गेंदों पर दोनों को आउट करके मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया था। तब भारत ने इस मैच को 5 रनों से जीता था।
साल 2017 के फाइनल में भारत को मिली हार :-
साल 2017 का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला गया था। तब इस मैच में भारतीय टीम को अपने सबसे बड़े शत्रु पाकिस्तान से बड़ी हार मिली थी। इस मैच में फखर जमान के शानदार 114 रनों के चलते हुए पाकिस्तान की टीम ने अपने 4 विकेट के नुकसान पर कुल 338 रन बनाए थे।
उनके अलावा भी पाकिस्तान की टीम के लिए इस मैच में मोहम्मद हफीज (57*) और अजहर अली (59) ने शानदार अर्धशतक लगाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जबकि हसन अली ने भी 19 रन देकर 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया था। इसके चलते हुए भारतीय टीम को इस मैच में 180 रनों की बड़ी हार मिली थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।