Virat Kohli Performance in Final Match of ICC Tournament: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की काफी शानदार पारी खेली थी।
उनकी इस पारी के चलते हुए ही भारतीय टीम ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया था। इसके चलते हुए ही अब भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ फाइनल मैच खेलने वाली है। तभी तो अब इस काफी अहम मैच में भी कोहली से एक बार फिर धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी।
कोहली ने साल 2011 का फाइनल खेला था :-
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2011 वनडे विश्व कप का फाइनल मैच कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला था। उस समय भारतीय टीम ने 28 साल बाद विश्व कप की ट्रॉफी को जीत कर अपने नाम किया था।

इस फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका की टीम से हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने कुल 274 रन बनाए थे। लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। तब इस मैच में कोहली नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे। इस मैच में वह 49 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए थे।
विराट कोहली ने साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला :-
साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। लेकिन तब यह मैच बारिश की वजह से 20-20 ओवर का हो गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर केवल 129 रन ही बनाए थे।

इस मैच में खेलते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए थे। इसके लिए उन्होंने 34 गेंदों का सामना किया था। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.47 का रहा था। इस मैच में भारत को 5 रनों से जीत मिली थी।
कोहली ने कप्तान के तौर पर खेला था 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल :-
साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। उस साल भारतीय टीम का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा था। इस साल वह फाइनल तक पहुंचे थे। उनका फाइनल में सामना पाकिस्तान की टीम से हुआ था।

इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 4 विकेट के नुकसान पर कुल 338 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। वहीं इसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम सिर्फ 158 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। इसके अलावा इस फाइनल मैच में विराट कोहली ने 9 गेंदों का सामना करते हुए केवल 5 ही रन बनाए थे।
विराट कोहली ने साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल खेला :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2023 के वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया था। उस समय सभी को ऐसा लगा था कि भारतीय टीम इस फाइनल को आसानी से जीत लेगी। लेकिन तब ऐसा नहीं हो सका था।

इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 240 रन ही बनाए थे। वहीं इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 63 गेंद पर 54 रन बनाए थे। इसके बाद यह दिग्गज आउट हो गया था। इस मैच में हमें उनके बल्ले से 4 चौके भी देखने को मिले थे। लेकिन इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।