Tuesday, August 19

WPL 2025, UPW VS RCBW: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का नौवां मुकाबला युपी वॉरियर्ज (UPW) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW) के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करेगी। वहीं यूपी की टीम को कोशिश होगी की आरसीबी की टीम को इस मुकाबले में कम से कम स्कोर पर रोक सके और इस सीजन अपनी दूसरी जीत हासिल कर दो अहम अंक हासिल करे। 

UPW ने टॉस जीतने के बाद चुनी पहले गेंदबाजी

WPL 2025, RCBW vs UPWW
WPL 2025, RCBW vs UPWW/Getty Images

यूपी वॉरियर्ज के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस सीजन अबभी तक यूपी ने 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 2 में हार और एक मैच में जीत हासिल हुई है और इस प्रकार दीप्ती शर्मा की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद हैं। वहीं स्मृति मंधाना की टीम भी इस सीजन में अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले है जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमों की निगाहें आज के मैच को जीतकर 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की होगी।

UPW VS RCBW VS RCBW पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व विकेटकीपर जूलिया प्राइस का मानना ​​है कि आज की दोनों चौकोर बाउंड्री बराबर दूरी पर हैं (58 मीटर प्रत्येक) और 69 मीटर सीधे जमीन पर लगी है। यहां-वहां कुछ पैची क्षेत्र हैं, और कुछ दरारें भी हैं। यहाँ पर बल्लेबाजों के लिए हार्ड लेंथ पर रन बनाना मुश्किल रहा है, और स्टंप को बचाए रखना महत्वपूर्ण हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पिच पर 170-180 के आसपास का स्कोर जीत का स्कोर हो सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI:

स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, किम गार्थ, वीजे जोशीता, रेणुका सिंह।

यूपी वॉरियर्ज की प्लेइंग XI:

किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, श्वेता सेहरावत, ग्रेस हैरिस, उमा छेत्री (विकेट कीपर), चिनेल हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version