Cooch Behar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) में विस्फोटक अंदाज में दोहरा शतक लगाया है। भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को विश्व क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। क्यूंकि वह एक ऐसे बल्लेबाज थे जो क्रिकेट के खेल को बेखौफ तरीके से खेलते थे।

तभी तो उनके सामने बड़े से बड़ा गेंदबाज भी गेंदबाजी करने से डरता था। क्यूंकि वह एक ऐसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज थे जो खेल की पहली ही गेंद से सभी गेंदबाजों पर अटैक करना शुरु कर देते थे। लेकिन इस मौजूदा समय में वह क्रिकेट के खेल से सन्यास ले चुके है। वहीं अब अपने पिता के नक्शे कदम पर उनके बेटे आर्यवीर चल रहे है।
Cooch Behar Trophy में ठोका तूफानी दोहरा शतक :-
इस समय पूर्व भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग दिल्ली की तरफ से कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) में खेल रहे हैं। वहीं अब इस ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) के दौरान खेलते हुए उन्होंने मेघालय के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक लगाया है।

इस मुकाबले में खेलते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आर्यवीर 229 गेंद में 200 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 34 चौके और 2 छक्के भी आए। वहीं दिल्ली की टीम और मेघालय की टीम के बीच यह मुकाबला शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।
पिछले महीने हुए थे दिल्ली की टीम में शामिल :-
अपने पिता पूर्व भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की ही तरह उनके बेटे आर्यवीर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। क्यूंकि उनको अब स्थानिय स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद दिल्ली की अंडर 19 टीम में पिछले महीने ही शामिल किया गया था।

तभी तो अब अपने इस दिए गए मौके का आर्यवीर ने काफी अच्छा फायदा उठाते हुए मेघालय के खिलाफ (Cooch Behar Trophy) दोहरा शतक लगाते हुए अपनी टीम दिल्ली को काफी मजबूत स्थिति में भी पहुंचा दिया है। वह अपने पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह ही सलामी बल्लेबाज है। इसके अलावा वह दिल्ली की अंडर-16 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
दिल्ली और मेघालय के मैच पर एक नजर :-
अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) में दिल्ली और मेघालय की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में खेलते हुए दिल्ली की टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। क्यूंकि मेघालय ने अपनी पहली पारी में 104.3 ओवर खेलते हुए केवल 260 रन ही बना पाई थी।

जबकि आर्यवीर के दोहरे शतक से दिल्ली की टीम ने 2 विकेट पर 468 रन बनाकर कुल 208 रन की बढ़त भी अब हासिल कर ली है। वहीं आर्यवीर के अलावा उनके साथ ओपनिंग करने आए अर्णव बुग्गा ने भी 114 रन की शानदार पारी खेली थी। तभी तो इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी हुई थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।