आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले दो साल अच्छे नहीं गए हैं। वो इन दो सीज़न में न तो ट्रॉफी जीत पाए हैं और न ही प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हो पाए हैं। जिसके चलते वो इस ऑक्शन से पहले कुछ बड़े फैसले लेते हुए कई खिलाड़ियों को इस बार रिलीज़ कर सकती हैं।
सीएसके ने बदलाव का मन भी बना लिया है, जिसका सीधा संकेत उनके लेजेंड रविंद्र जडेजा का राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड है। तो चलिए जानते हैं कि चेन्नई की टीम किन खिलाड़ियों को ऑक्शन के पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
सीएसके इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिलीज़
1. डेवोन कॉन्वे (Devon Conway)

चेन्नई सुपर किंग्स अब आगे के लिए अपनी टीम बना रही है, जिसके चलते वो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहती है और पुराने खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकती है। पहले रविचंद्रन अश्विन की रिटायरमेंट और अब रविंद्र जडेजा का ट्रेड उसी दिशा में कदम हैं। अब ऐसे में वो लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे डेवोन कॉन्वे को भी रिलीज़ कर सकती है।
डेवोन ने आईपीएल 2023 फाइनल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन उसके बाद से वो फॉर्म में वापसी नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते उन्हें रिलीज़ किया जा सकता है। चेन्नई की टीम ऑक्शन में बड़े पर्स के साथ जाना चाहती है, इसलिए वो कई खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है ताकि नीलामी में अच्छे प्लेयर्स को खरीदा जा सके। सीएसके ऑक्शन में लगभग 30 करोड़ की पर्स के साथ ऑक्शन में जाना चाहेगी।
2. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)

चेन्नई ने पिछले साल ऑक्शन में महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी को भी टीम में लिया था। उनके ऊपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें ओपनिंग का मौका दिया गया, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए। सीएसके ने उन्हें 3.40 करोड़ में खरीदा था और पर्स को फ्री करने के लिए उन्हें रिलीज़ किया जा सकता है। वैसे भी चेन्नई के पास टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की भरमार लगी हुई है और अब उन्हें मिडल ऑर्डर के खिलाड़ी चाहिए, जिसके लिए वो कई खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है।
3. विजय शंकर (Vijay Shankar)

तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को भी चेन्नई की टीम रिलीज़ कर सकती है। शंकर को पिछले सीजन अपने आप को साबित करने के कई मौके दिए गए थे, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे, जिसके चलते उनके ऊपर गाज गिर सकती है और उन्हें रिलीज़ किया जा सकता है।
4. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल ऑक्शन के पहले दीपक हुड्डा को भी रिलीज़ कर सकती है। उन्हें भी पिछले आईपीएल जितने मौके मिले थे, वो अपने टैलेंट को दिखा नहीं पाए थे। ऐसे में सीएसके के पास उनको रिलीज़ करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता है।

