Saturday, July 12

इस वक्त भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जा रही है। आज पर्थ पर सीरीज का पहला मुकाबले की शुरुआत हुई। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर ने शतक जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में हेड कोच  राहुल द्रविड़ का एक रिकार्ड तोड़ दिया है।

तोड़ा राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड

पाकिस्तान के साथ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ ही ये डेविड वार्नर का 26वां शतक भी हो गया है। इसके बाद उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 49 शतक भी हो चुके हैं। अब उन्होंने भारत का पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है। राहुल द्रविड़ के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 शतक हैं और डेविड वार्नर ने 49 शतक जड़ कर द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।


अगर बात करें डेविड वार्नर के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात तो अब तक उन्होंने कुल 109 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 8487 रन बनाए हैं। टेस्ट करियर में डेविड वार्नर ने नाम कुल 29 शतक और 36 अर्धशतक हैं। यहां पर उनका स्ट्राइक रेट 70.37 का है, जबकि औसत 44.43 का है।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version