IND vs ENG: इस मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है। यहां पर भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं अब इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस मैच में साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला और एक बार फिर एक ऐसे बल्लेबाज का इंतजार बढ़ गया है जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 सेंचुरी बनाई हैं।
बेंच पर बैठा है 27 शतक लगाने वाला बल्लेबाज :-
इस बार इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट मैच में आईपीएल 2025 में ऑरेन्ज कैप जीतकर आए साई सुदर्शन को अपने डेब्यू का मौका मिला है। लेकिन इस बार फिर वह खिलाड़ी बेंच पर ही बैठा रह गया है जो काफी लंबे समय से अपने मौके का इंतजार कर रहा है।

जी हाँ यहां पर हम बात कर रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरन की। क्यूंकि वह साल 2018 से ही भारतीय टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। लेकिन अभी तक भी उनको डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। वहीं इससे पहले भी यह खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा था। लेकिन वहां पर भी वह सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहे थे। इसके बाद अब इस मौजूदे दौरे पर भी उनको डेब्यू का मौका नहीं मिला और वह अभी भी पानी पिलाते ही दिखाई दे रहे हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन के आंकड़े :-
इस समय अगर अभिमन्यु ईश्वरन के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो बंगाल के इस खिलाड़ी ने अभी तक 103 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 7841 रन बनाए हैं। इस दौरानउनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक भी आए हैं।

इसके अलावा उनका हाईएस्ट स्कोर 233 रनों का है। इसके अलावा वह एक शानदार फील्डर भी हैं। क्यूंकि इस दौरान उन्होंने कुल 71 कैच भी लपके हैं। इसके अलावा उन्होंने 89 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं। इन्हें उन्होंने 47 के बल्लेबाजी औसत से 3857 रन बनाए हैं। जबकि उन्होंने 34 T20s मैचों में खेलते हुए कुल 976 रन भी बनाए हैं।
साई सुदर्शन हुए बुरी तरह फ्लॉप :-

इस दौरे पर साई सुदर्शन को अभिमन्यु ईश्वरन से आगे रखते हुए भारतीय टेस्ट टीम में खेलने का मौका दिया गया है। वहीं इस मैच की पहली पारी में खेलते हुए यह बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गया। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में भी वह केवल 30 ही रन बना पाए हैं। वहीं इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और लोगों ने ईश्वरन के प्रति चिंता जाहिर की।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।