भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जिससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल होने के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

कई दिनों से यह रिपोर्ट आ रही थी कि, गिल पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे जिसकी अब पुष्टि भी हो चुकी है। 25 वर्षीय बल्लेबाज के बाहर होने के चलते कप्तान रोहित शर्मा एवं भारतीय टीम मैनेजमेंट नंबर तीन पर उनकी ही क्षमता वाले किसी बल्लेबाज को मौका देना चाहेगी।

अंगूठे की चोट के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर हुए हैं शुभमन गिल

खबरों की मानें तो, गिल अंगूठे की चोट के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर रहेंगे। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह खबर पूरी तरह से सच है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट पर्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले यानी गुरुवार को अपनी प्लेइंग XI घोषित कर देगी।

गिल की जगह देवदत्त पादिक्कल हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन में शामिल

रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट की मानें तो, शुभमन गिल की अनुपस्थिति के चलते कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पादिक्कल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। आदिकाल ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारत में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था। हालांकि, उसके बाद उन्हें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली थी।

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी अनुपस्थित हैं, जिसके चलते यह माना जा रहा है कि केएल राहुल जो लंबे समय से मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं, आगामी टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे।

इसके अलावा, रोहित की अनुपस्थिति के चलते ध्रुव जुरेल के भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका कारण है कि, राहुल की जगह पर मध्यक्रम में एक अच्छे बल्लेबाज की आवश्यकता पड़ेगी। जुरेल विकेटकीपर होने के साथ-साथ अपनी बेहतरीन फील्डिंग और अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करके भी दिखाई थी।

कुछ अन्य खबरों की मानें तो, आंध्र के ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को पर्थ में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। रेड्डी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया एक के खिलाफ खेली गई दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में इंडिया ए टीम का हिस्सा थे।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version