आईपीएल 2024 को शुरु होने में अब दो महीने का वक्त शेष रह गया है। मार्च महीने के अंत तक इसकी शुरुआत हो जाएगा। हांलाकि अब तक बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया है। ऐसे में अभी से सभी फ्रैचाइजियों की टीमों अपनी तैयारियों को अंजाम देने में लगी हुई हैं। आईपीएल की सबसे सफल फ्रैंचाइज में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी इस बार भी एम एस धोनी के हाथों में है। लेकिन ऐसा हो सकता है कि ये सीजन इस खिलाड़ी का आखिरी सीजन हो। माना जा रहा है कि इसके बाद धोनी आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अगले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी का जिम्मा कौन सा खिलाड़ी उठाएगा? ये सवाल सभी क्रिकेट प्रेमियों के मन में है। इस वक्त धोनी के बाद सीएसके की टीम रविंद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो अनुभवी हैं। दूसरी तरफ यदि टीम मैनेजमेंट भविष्य पर नजर डाले तो ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ी भी खैमें में मौजूद हैं। इसी वजह से फैंस को लग रहा था कि धोनी के संन्यास के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा या फिर युवा बल्लेबाज गायकवाड़ को मिल सकती है।
लेकिन अब ऐसा होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएसके इन दोनों खिलाड़ियों को कप्तान के रूप में नहीं देख रही है। जडेजा और गायकवाड़ की जगह फ्रेंचाइजी किसी दूसरे ही खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाह रही है। साल 2022 में रवींद्र जडेजा को ही टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन वो इसमें ज्यादा सफल नहीं हो पाए थे। जिसके बाद इसी सीजन में फिर से धोनी ने कप्तानी की कमान संभाली थी। अगर बात करें ऋतुराज गायकवाड़ की तो वो अभी युवा खिलाड़ी हैं और कप्तानी का उन्हें ज्यादा अनुभव भी नहीं है। अब ऐसे में सवाल ये है कि आखिर ये दोनों खिलाड़ी नहीं तो फिर सीएसके के लिए आने वाले सालों में कौन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेगा?
ऋषभ पंत बन सकते हैं CSK के नए कप्तान
सुत्रों का कहना कि साल 2025 के बाद धोनी की जगह सीएसके की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर सकते हैं। दरअसल, धोनी की तरह ही पंत भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उनके पास भी अनुभव की कमी नहीं है। व्यक्तिगत रूप से धोनी भी पंत को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। जब से धोनी ने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तब से पंत ने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। हांलाकि अभी वह कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं। हाल में ही पंत धोनी के साथ एक पार्टी के दौरान भी नजर आए थे।