IND vs GER: जर्मनी ने भारत को दी शिकस्त, पेरिस ओलंपिक के लिए अब टीम के पास बचा है सिर्फ एक मौका
जर्मनी की महिला टीम ने रांची के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रिय स्टेडियम में 2-2 से पहले तो मैच को ड्रॉ किया इसके बाद शूटआउट में जीत हासिल कर ली।
बीते दिन यानी 18 जनवरी को भारत और जर्मनी की बीच एफआइएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर राउंड में एक महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम के लिए ओलंपिक में क्वालीफाई करने की राह मुश्किल नजर आ रही है। जर्मनी की महिला टीम ने रांची के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रिय स्टेडियम में 2-2 से पहले तो मैच को ड्रॉ किया इसके बाद शूटआउट में जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही जर्मनी ने साल 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक का टिकट हालिस कर लिया है। इसके बाद उनका मुकाबला अमेरिका के खिलाफ होगा।
टीम के पास है आखिरी मौका
हांलाकि जर्मनी के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन अब भी उनके पास पेरिस ओलंपिक में क्वालीफिकेशन का मौका है। लेकिन ये भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए आखिरी मौका होगा। यदि अब भारतीय टीम प्लेऑफ में जापान को शिकस्त दे देती है तो फिर उसका पेरिस ओलंपिक में भाग लेने की उम्मीद बढ़ जाएंगी। बता दें भारत और जापान के बीच एफआईएच के दौरान 19 जनवरी को मुकाबला होने वाला है। ये मैच में भी रांची के ही इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। अगर बात करें पूरे टूर्नामेंट की तो यहां पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। भारतीय टीम ने अपना पहला ही मुकाबाल अमेरिका की जैसी कमजोर टीम का साथ गवां दिया। हांलाकि इसके बाद टीम ने इटली को शिकस्त दे दी थी। लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने एक बार फिर से जर्मनी के हाथों मात खाकर हॉकी प्रेमियों को निराश किया है।
बता दें भारत और जर्मनी के बीच हुए मुकाबले में बराबरी पर जाकर खत्म हुआ। इसके बाद दोनों टीमों के बीच शूटआउट हुआ जिसमें जर्मनी ने बाजी मार ली। शूटआउट के दौरान दोनों टीमों को 5-5 मौके दिए गए। हांलाकि यह शूटआउट भी ड्रॉ रहा। अंत में जाकर टाई ब्रेकर में मैच का फैसला हो सका। जहां पर जर्मन टीम ने भारत के मुकाबले एक गोल ज्यादा मार दिया और जीत दर्ज कर ली।
ये भी पढ़ें: भारत में हॉकी की शुरुआत, जानें आपके सभी सवालों के जवाब
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on