NZ vs PAK: कॉनवे हुए सीरीज से बाहर, इस कारण नहीं खेल पाएंगे चौथा मैच
दरअसल, न्यूजीलैंड के एक स्टार बल्लेबाज चौथे मैच से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को लेकर ये खबर है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं। इन तीन मैचों में जीत दर्ज करके मेजबान न्यूजीलैंड ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। आगे देखना होगा कि शेष दो मैचों में कौन जीत दर्ज करता है। फिलहाल इससे पहले न्यूजीलैंड टीम की तरफ से एक बुरी खबर सामने आ रही है।
कोरोना के चलते हुए बाहर
दरअसल, न्यूजीलैंड के एक स्टार बल्लेबाज चौथे मैच से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को लेकर ये खबर है। वो कोरोना पॉजिटिव हो गए है। यही कारण है कि कॉनवे अब चौथे मैच में न्यूजीलैंड की टीम से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले केन विलियमसन पहले से ही केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में कप्तानी का जिम्मा तेज गेंदबाज टिम साऊदी को सौंपा गया है। हांलाकि न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात ये है कि वो सीरीज में पहले ही तीन मैच जीतकर कब्जा जमा चुकी है। ऐसे में अब देखना होगा कि कॉनवे की गैरमौजूदगी में कीवी टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
Devon Conway has been ruled out of the fourth T20I against Pakistan after testing positive for COVID. Conway has been in isolation at the team’s Christchurch hotel after testing positive yesterday. Canterbury Kings batsman Chad Bowes will join the squad today as cover. #NZvPAK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 19, 2024
हांलाकि डेवोन कॉनवे चौथे मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन उनका बीते तीन मैचों के दौरान भी प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा था। सीरीज के पहले मैच में वो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद दूसरे मैच में कॉनवे ने कुल 20 रन ही बनाए। जबकि तीसरे मैच में सात रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इस वक्त कॉनवे न्यूजीलैंड टीम के लिए टी-20 के लिहाज से सबसे खास बल्लेबाज हैं। सबकों ये भी पता ही उनके बल्ले को ज्यादे मैचों तक शांत नहीं रखा जा सकता है। उनके बाहर होने से विरोधी टीम पाकिस्तान को थोड़ा बहुत राहत तो जरूर मिली होगी।
ये भी पढ़ें: सुमित नागल ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हुए बाहर, चीन के खिलाड़ी से हारे मैच
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on