दिलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड में इंडिया A और इंडिया D के बीच एक मुकाबला 12 सितम्बर से अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी वाली टीम इंडिया A के सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह (Prtaham Singh) ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को बड़ी बढ़त दिलाई है।

इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया D ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया A ने पहली पारी में 290/10 का स्कोर बनाया, जिसमें शम्स मुलानी की 89 और तनुश कोटियान की 53 रनों की पारी की अहम भूमिका रही।
इसके बाद, अपनी पहली पारी खेलने उतरी इंडिया D की टीम मात्र 183 रन बनाकर आलआउट हो गई, जिसमें देवदत्त पदिक्कल ने 124 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा, हर्षित राणा 29 गेंदों पर 31 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस बीच, इंडिया A ने पहली पारी में 107 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
Duleep Trophy 2024: Pratham Singh ने शतक लगाकर इंडिया A को दिलाई बड़ी बढ़त

107 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंडिया A ने बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत की। उनकी ओर से प्रथम सिंह और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की शानदार साझेदारी की। हालाँकि, कप्तान मयंक 87 गेंदों पर 8 चौके 56 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनके जोड़ीदार प्रथम सिंह ने 189 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
Century for Pratham Singh 💯
6⃣, 4⃣, 4⃣
What a way to get your maiden Duleep Trophy hundred 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/m9YW0Hu10f pic.twitter.com/EmmpwDJX1Q
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 14, 2024

हालाँकि, लंच ब्रेक तक इंडिया A ने इस मुकाबले में 67 ओवरों की समाप्ति तक 2 विकेट खोकर 260 रन बना लिया था और 367 रनों की बढ़त भी हासिल कर चुके थे। इस दौरान, तिलक वर्मा 101 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर और रियान पराग 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।