ENG vs AUS 2nd T20I: जेक फ्रेजर-मैकगर्क की पहली इंटरनेशनल फिफ्टी गई बेकार, लियाम लिविंग्स्टन ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सीरीज की बराबर
लियाम लिविंग्स्टन ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई।
Jake Fraser-McGurk ने ENG vs AUS 2nd T20I में अपनी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपनी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी बनाई, लेकिन उनकी यह फिफ्टी बेकार चली गई, क्योंकि मेजबान इंग्लैंड ने एक ओवर शेष रहते हुए 3 विकेट से जीत हासिल कर ली।
मैच केर बारे में अधिक बात करें तो, इंग्लैंड के कप्तान फिल साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क की 31 गेंदों पर 50 और जोश इंग्लिस की 26 गेंदों पर 42 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा।
Liam Livingstone ने शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को दिलाई जीत
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ठीक रही, लेकिन चौथे ओवर में उन्होंने 2 विकेट खो दिए। इसके बाद 79 के स्कोर में फिल साल्ट के रूप में इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा। हालाँकि, उसके बाद लियाम लिविंग्स्टन (Liam Livingstone) ने जैकब बेथल के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और मैच को पूरी तरह से इंग्लैंड के पक्ष में कर दिया।
जहाँ एक ओर अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे बेथल ने 24 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रनों की एक अच्छी पारी खेली, तो वहीं दूसरी ओर लियाम लिविंग्स्टन ने 47 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लिविंग्स्टन की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने एक ओवर शेष रहते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क की पहली इंटरनेशनल फिफ्टी गई बेकार
अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का चौथा मैच खेल रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने इस मुकाबले में अपनी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई, जो लिविंग्स्टन के चलते बेकार चली गई। मैकगर्क ने इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रनों की अच्छी पारी खेली थी। इसी के साथ वह 22 साल 155 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए। वार्नर ने 22 साल 76 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
गौरतलब हो कि, मैकगर्क ने इसी महीने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह अपने डेब्यू मुकाबले में बिना खाता खोले हुई पवेलियन लौट गए थे। हालाँकि, 3 मैचों की उस सीरीज में मैकगर्क की सबसे बड़ी पारी 16 रनों की रही थी। हालाँकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में कप्तान मिशेल मार्श के अनुपस्थित होने के चलते उन्हें एक बार फिर से वापसी करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को अच्छी तरह से भुनाया, लेकिन मैच का परिणाम उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में नहीं रहा।
बता दें कि, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला रविवार (15 सितम्बर) को मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला होगा।