Duleep Trophy 2024: तिलक वर्मा ने जड़ा दिलीप ट्रॉफी करियर का पहला शतक, इंडिया A ने हासिल की बड़ी बढ़त
यह तिलक वर्मा के फर्स्ट क्लास करियर का 5वां शतक भी रहा।
दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के दूसरे राउंड में इंडिया A और इंडिया D के बीच एक मुकाबला 12 सितम्बर से अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी वाली टीम इंडिया A के सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह (Pratham Singh) के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भी शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को बड़ी बढ़त दिला दी है। वर्मा ने इस मुकाबले में दिलीप ट्रॉफी करियर का पहला शतक जड़ा है।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो, इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली इंडिया D ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया A ने पहली पारी में 290/10 का स्कोर बनाया, जिसमें शम्स मुलानी की 89 और तनुश कोटियान की 53 रनों की पारी की अहम भूमिका रही। उनके अलावा, तिलक वर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर सारांश जैन की गेंद पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हो गए थे।
इसके बाद, अपनी पहली पारी खेलने उतरी इंडिया D की टीम मात्र 183 रन बनाकर आलआउट हो गई, जिसमें देवदत्त पदिक्कल ने 124 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा, हर्षित राणा 29 गेंदों पर 31 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इंडिया D के इस खराब प्रदर्शन के चलते इंडिया A ने पहली पारी में 107 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
प्रथम सिंह और मयंक अग्रवाल ने इंडिया A को दिलाई बेहतरीन शुरुआत
107 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंडिया A की ओर से प्रथम सिंह और कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की शानदार साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। जहाँ एक ओर, मयंक 87 गेंदों पर 8 चौके 56 रन बनाए, तो वहीं दूसरी ओर प्रथम सिंह ने 189 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
Tilak Varma ने जड़ा दिलीप ट्रॉफी करियर का पहला शतक
इंडिया A की ओर से खेल रहे बाएँ हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार शतकीय पारी खेली है, जो उनके दिलीप ट्रॉफी करियर का पहला शतक भी है। बता दें कि, वर्मा दिलीप ट्रॉफी इतिहास में अपना दूसरा मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 177 गेंदों पर 9 चौकों के जरिए अपना शतक पूरा किया। हालाँकि, यह वर्मा के फर्स्ट क्लास करियर का 5वां शतक भी है।
Tilak Varma brings up his 1⃣0⃣0⃣ 🙌
A calm and composed innings laced with 9 fours 👌#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/m9YW0HttaH pic.twitter.com/wkCD4bln7E
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 14, 2024
यदि तिलक वर्मा (Tilak Varma) के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो, इस मैच की दूसरी पारी में 104 रन बनाने तक उन्होंने 17 मैचों की 26 पारियों बल्लेबाजी करते हुए 53.32 की औसत से 1173 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि, वर्मा घरेलू क्रिकेट में आंध्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
गौरतलब हो कि, इंडिया A ने इस मुकाबले में अपनी दूसरी पारी में टी ब्रेक (96 ओवरों का खेल समाप्त होने) तक तक 3 विकेट खोकर 370 रन बना लिया था और 477 रनों की बढ़त भी हासिल कर चुके थे। इस दौरान, तिलक वर्मा 184 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर और शास्वत रावत 85 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।