Saturday, July 12

इस वक्त इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है। इस सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने विरोधी टीम के खिलाफ जमकर रन बनाए। बेन स्टोक्स ने इस पारी में मात्र 124 गेंदों का सामना करते हुए 182 रन बनाए। ये ही कारण रहा कि इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के सामने 368 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इंग्लैंड का स्कोर इससे भी उपर जा सकता था, लेकिन उनकी पूरी टीम 48.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।

Image Source: ICC

बनाया ये अहम रिकॉर्ड 

गौरतलब है कि ये बेन स्टोक्स इस पारी के बाद अपने देश इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। करीब सालभर के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले बेन स्टोक्स के लिए ये पारी किसी सपने से कम नहीं थी। 182 रन की पारी के दौरान बेन स्टोक्स ने 15 चौके और 9 छक्के लगाए। इससे पहले साल 2017 में उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा था। इस शतक के साथ ही अब उन्होंने वनडे क्रिकेट में चार शतक जड़ दिए हैं।

Image Souce: ICC

जेसन रॉय को किया पीछे

बेन स्टोक्स की ये पारी इंग्लैंड की टीम के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि बेन स्टोक्स का फॉर्म में आना उनके दल के लिए काफी अहम बात है। इसके पीछे की एक वजह ये भी है कि वर्तमान समय में स्टोक्स घुटने की चोट की वजह से गेंदबाजी करने में अरमर्थ हैं। ऐसे में उनकी टीम को उनसे बल्लेबाजी में कमाल करने की उम्मीद जरूर होगी, जो कि उन्होंने कर के दिखा दिया है। 182 रन की इस पारी के बाद उन्होंने अपने ही देश के खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा। जी हां, हम बता जेसन रॉय की कर रहे हैं। साल 2018 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रॉय ने कुल 180 रन की पारी खेली थी, जो कि इससे पहले इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था। हांलाकि अब स्कोक्स ने 182 रन की पार खेलकर अपने ही देश के साथी खिलाड़ी के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, अब नहीं कर पाएगा इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: Happy Birthday SKY: Surya Kumar Yadav turns 30 today, know how he became a deadly T-20 batsman

Leave A Reply

Exit mobile version