Saturday, July 12

वेस्टइंडीज ने टी-20 विश्वकप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज को जीतकर दुनिया की सभी टीमों को चेतावनी दे दी है। इस सीरीज के वेस्टइंडीज ने 3-2 से अपने नाम किया। अभी आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए छह महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में इस सीरीज में जीत कैरेबियाई टीम में सकारात्मक माहौल करेगी और ये दुनिया की अन्य टीमों के लिए भी चेतावनी से कम नहीं है।

वेस्टइंडीज के लिए शुभ संकेत

गौरतलब है कि अगले साल संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। इससे पहले कैरेबियाई टीम का शानदार फॉर्म में आना इस विश्वकप को और ज्यादा रोचक बना सकता है। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने कुल 132 रनों का लक्ष्य दे पाई। इसके बाद रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 4 गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली।


इस मैच इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टन ने 28 और मोइन अली ने कुल 23 रन बनाए। इन दोनों की वजह से ही इंग्लैंड का स्कोर 132 रन तक पहुंच पाया। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के द्वारा दिए गए स्कोर को 19.2 गेंद में हालिल कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शे होप ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली। इस मैच में कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज गुडाकेश मोती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इंग्लैंड के तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। दूसरी तरफ इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट को सीरीज में दो शतक और 331 रनों के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग एंटरटेनमेंट कंपनी, जानिए क्या है इतिहास व कौन है मालिक?

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version