ENG VS IND: आज से इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की शुरुआत होने वाली है। इन दोनों के बीच यह पहला मैच हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर खेला जाने वाला है। इस पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस मैच में इंग्लैंड टीम की तरफ से ओली पोप तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि उनके युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल को टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं इस बार इंग्लैंड की टीम में सैम कुक और गस एटकिंसन के स्थान पर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स को चुना गया है।
पहले टेस्ट के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम :-
इंग्लैंड टीम युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में 3 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 82 रन की पारी भी खेली थी। अभी तक वह टेस्ट क्रिकेट की 6 पारियों में 260 रन बना चुके हैं। वहीं इस बीच उनकी बल्लेबाजी औसत भी 52 की रही है।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम :- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
कई खिलाड़ियों की हुई टीम में है वापसी :-
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज वोक्स और कार्स की वापसी हुई है। इन दोनों को सैम कुक और गस एटकिंसन की जगह शामिल किया गया है। इसके अलावा क्रिस वोक्स टखने की चोट से उबर चुके हैं।
जबकि कार्स अपने पैर की चोट से पूरी तरह फिट होकर अपना पहला घरेलू टेस्ट खेलने जा रहे हैं। इसके अलावा वोक्स ने इंडिया-A के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की ओर से मैच खेला था। वहीं टीम के तेज गेंदबाज एटकिंसन इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
टेस्ट मैचों में जोफ्रा आर्चर भी आएंगे नजर :-
इसके अलावा इंग्लैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी चोटों की वजह से साल 2021 से अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं। लेकिन फिर भी वह धीरे-धीरे बेहतर होते जा रहे हैं। इसके अलावा वह इस रविवार काउंटी चैंपियनशिप में डरहम क्रिकेट टीम के खिलाफ ससेक्स क्रिके टीम की ओर से भी खेल सकते हैं। वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो आर्चर की वापसी भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट (एजबेस्टन) या तीसरे टेस्ट (लॉर्ड्स) में हो सकती है।
इस टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम :-
आज 20 जून को लीड्स में होने वाले पहले मैच से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। जबकि इस टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इसके बाद 10 जुलाई को सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं इसके बाद इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेनचेस्टर में खेला जाएगा। जबकि अंतिम पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।