Saturday, July 12

England vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार 13 सितंबर को भारतीय समनुसार रात 11: बजे से सोफिया गार्डन स्टेडियम, वेल्स (कार्डिफ) में खेला जाएगा। वहीं पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 28 रनों से हरा दिया हैं। इस पहले मुकाबले को जीत कर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। इसके अलावा अब इंग्लैंड की टीम (England vs Australia) इस दूसरे मुकाबले को जीत कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

image source : X

वहीं पहले टी 20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेली थी। लेकिन फिर भी इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम (England vs Australia) लड़खड़ा गई थी। इसके जवाब में इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी इस पहले मुकाबले में बुरी तरह से फेल साबित हुई। इंग्लैंड की टीम का केवल एक ही बल्लेबाज 30 से ज्यादा रन बना पाया।

image source : X

वहीं अभी भी इंग्लैंड की टीम (England vs Australia) के कप्तान जोस बटलर पूरी तरह से फिट नहीं है। जिसके चलते हुए अभी भी बल्लेबाज फिल साल्ट को इंग्लैंड की कमान सौंपी गई है। इस बार इंग्लैंड की टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। तभी तो अब पहले टी20 मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। क्यूंकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेल रही हैं।

image source : X

वहीं इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दूसरे मुकाबले में भी जीत के इरादे से उतरेगी और सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम इस दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। वहीं अभी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम की कमान फिलीप सॉल्ट के हाथों में ही रहेगी।

image source : X

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम (England vs Australia) की कमान मिचेल मार्श के हाथों में ही रहेगी। पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। इस मुकाबले में ट्रैविस हेड ने 256.52 की स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली। तभी तो आज भी इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

England vs Australia दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड :-

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक मुकाबला बराबरी का रहा है। क्यूंकि इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इन खेले गए कुल मुकाबलों के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12 मैच जीते हैं। जबकि इंग्लैंड की टीम ने 11 मुकाबले जीत कर अपने नाम किए है।

image source : X

वहीं इसी बीच 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं। इसके अलावा अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 10 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई है। इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 5 बार सीरीज पर कब्जा किया है। जबकि 2 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कब्जा किया है। वहीं इसके अलावा 3 बार टी 20 सीरीज ड्रा भी रही है।

England vs Australia पिच रिपोर्ट :-

आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन्स में खेला जाने वाला हैं। आज इस मुकाबले में गेंदबाज कोहराम मचा सकते है। इसके अलावा इस मैदान पर आज बल्लेबाजों को चौके – छक्के लगाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। क्यूंकि कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन्स में अबतक कुल 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं।

image source : X

इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं। जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 145 रहा है। आज के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170-175 रन बना सकती है।

England vs Australia कैसा रहेगा मौसम का हाल :-

image source : X

आज इन दोनों टीमों के बीच कार्डिफ़ में स्थानीय समायानुसार शाम साढ़े छह बजे से मैच शुरू होगा। आज यहां पर हल्की हवाएं चल सकती हैं। आज यहां की परिस्थितियाँ मैच के लिए काफी हद तक अनुकूल होंगी। आज यहां पर शाम के समय तापमान 9°C के आसपास रहने की उम्मीद है। आज यहां पर आर्द्रता का स्तर 82% पर उच्च रहेगा। लेकिन आज के मुकाबले में बारिश की संभावना केवल 7% है। इसका मतलब है आज सभी खेल प्रेमी बिना किसी रुकावट के मैच का आनंद ले सकते हैं।

England vs Australia संभावित प्लेइंग इलेवन :-

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन :- फिलिप साल्ट (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉपले.

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन :- ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, रिले मेरेडिथ, जोश हेज़लवुड.

England vs Australia दोनों टीमों की स्क्वाड :-

इंग्लैंड टी20 टीम :- फिल सॉल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम कर्रन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, जेमी ओवरटन, रीस टॉपले और जॉन टर्नर.

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम :- मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.

ये भी पढ़ें: डायमंड लीग फाइनल में खेलने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, स्टीपलचेस में अविनाश साबले पर होंगी निगाहें

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version