लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल ही गया। सरफराज ने पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया था और कई लोगों के द्वारा उनको टीम में शामिल करने की मांग उठाई जा रही थी। सरफराज मुंबई की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ जब उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला तो उनके परिवार वाले भी वहां पर मौजूद थे।
ये पल सरफराज खान और उनके परिवार के लिए यादगार लम्हा बन गया। इसी बीच उनके पिता नौशाद खान भी वहां पर मौजूद रहे। अपने बेटे को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए देख उनके पिता भावुक नजर आ रहे थे। इस दौरान नौशाद खान ने ऑन एयर आकाश चोपड़ा के साथ अपनी भावनाओं को खुले तौर पर व्यक्त किया।
परिवार था भावुक
सरफराज खान का इंटरेशनल क्रिकेट में डेब्यू होने के बाद पिता नौशाद खान ने ऑन एयर पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इस दौरान आकाश चोपड़ा ने सरफराज के डेब्यू पर सवाल पूछा तो नौशाद खान ने शायरना अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा- रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए, लेकिन सूरज मेरी मर्जी से नहीं निकलने वाला। बता दें कि तीसरे टेस्ट में जब सरफराज खान ने डेब्यू किया तो इसके ठीक बाद वो अपने पापा और पत्नी से मिलने के लिए गए। इस दौरान उनके पिता और पत्नी दोनों के ही आखों में आंसू देखे गए। जानकारी के लिए बता दें कि सरफराज खान भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले 311वें खिलाड़ी बन गए हैं।
डेब्यू मैच में जड़ी फिफ्टी
डेब्यू टेस्ट मैच में सरफराज खान के शानदार पारी खेली और उन्होंने अपनी पारी के दौरान आत्मविश्वास से भरे शॉट खेले। सरफराज ने इस दौरान 62 रन की पारी खेली। लेकिन वो रविंद्र जडेजा के साथ रन दौड़ने के लिए आगे बड़े और फिर फिल्डर ने रन आउट कर दिया। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 33 रन के अंदर टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज पेवेलियन चले गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने पारी को संभालते हुए 204 रन की साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सरफराज खान मैदान पर उतरे। इसके बाद सरफराज खान के आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: Jadeja became a legendary all-rounder for India, has been included in this list