Cricket: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच इस समय 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके चलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 रन बनाए थे। इसके अलावा इसी सीरीज के पहले वनडे मैच में अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा इस दूसरे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने इस दूसरे वनडे मैच के दौरान एक अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। इस दौरान उन्होंने भारत में खेलते हुए अपने 9,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं। आइए भारत में 9,000+ अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. सचिन तेंदुलकर :-
इस सूची में पहले पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। क्यूंकि अभी तक वह ही भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस बीच उन्होंने भारत में 258 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 313 पारियों में खेलते हुए 50.32 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 14,192 रन बनाए थे।

इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 217 रन का रहा था। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 42 शतक और 70 अर्धशतक भी आए थे। जबकि इस बीच वह भारत में खेलते हुए 9 पारियों में शून्य पर भी आउट हुए थे। इसके अलावा उन्होंने साल 2013 में अपना अंतिम मैच खेला था।
2. विराट कोहली :-
इस सूची में दसूरे पायदान पर भारतीय टीम के मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। क्यूंकि इस दिग्गज खिलाड़ी को भी भारत में बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा पसंद है। वहीं इस दौरान उनके द्वारा बनाए गए आंकड़े इस बात की गवाही भी देते हैं।

उन्होंने भारत में कुल 227 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 58.01 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 12,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान हमें उनके बल्ले से 40 शतक और 61 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। वहीं इस बीच उनका भारत में खेलते हुए सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 254 रन का रहा है।
3. रोहित शर्मा :-
इस सूची में अब तीसरे पायदान पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी आ गया है। उन्होंने साल 2007 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अभी तक उन्होंने भारत में 188 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 207 पारियों में खेलते हुए 47.89 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 9,005 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक और 37 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। जबकि इस दौरान उनका भारत में सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 264 रन का रहा है। इसके अलावा वह भारत में 9 पारियों में खेलते हुए शून्य पर आउट भी हुए हैं।
4. राहुल द्रविड़ :-
इस सूची में चौथे पायदन पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम आता है। उन्होंने भी भारत में कुल 167 अंतरराष्ट्रीय मैच खजेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 211 पारियों में 47.89 की बल्लेबाजी औसत के साथ 9,004 रन बनाए थे।

इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 51 अर्धशतक भी आए थे। इसके अलावा उनका भारत में खेलते हुए सर्वोच्च स्कोर 222 रन का रहा था। जबकि वह भारत में खेलते हुए 7 पारियों में शून्य पर आउट भी हुए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

