First Test: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 22 नवंबर से पर्थ में (First Test) टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस समय पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

जबकि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं इस पहले टेस्ट (First Test) मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच आपस में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। तभी तो मैच से पहले जानते है संभावित खिलाड़ियों के बीच होने वाली भिड़ंत के बारें में।
First Test जसप्रीत बुमराह और ट्रेविस हेड :-
इस बार ऑस्ट्रेलिया में सभी की नजर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर रहने वाली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 21.25 की औसत के साथ कुल 32 विकेट लिए हैं। तभी तो वह इस बार (First Test) ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।

क्यूंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह ने 9 टेस्ट पारियों में हेड को 2 बार आउट किया है। वहीं इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ 126 गेंदों में 50 रन बनाए हैं।
पैट कमिंस और विराट कोहली :-
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कठिनाई होती है। तभी तो इस भारतीय दिग्गज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 12 टेस्ट पारियों में 19.20 की औसत के साथ कुल 96 रन बनाए हैं। वहीं इस बीच (First Test) खेलते हुए वह 5 बार पैट कमिंस के शिकार भी बने है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 22 पारियों में 26.18 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है।
मिचेल स्टार्क और केएल राहुल :-
इस टेस्ट सीरीज के (First Test) दौरान हमें मिचेल स्टार्क और केएल राहुल के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। क्यूंकि इस बार भारतीय वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में राहुल भारत के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे।

तब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क से मिल सकती है। क्यूंकि इस तेज गेंदबाज स्टार्क ने 10 टेस्ट पारियों में राहुल को केवल 2 बार आउट किया है। वहीं राहुल ने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ खेलते हुए 205 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए हैं।
नाथन लियोन और ऋषभ पंत :-
इस बार भी पूरी टेस्ट सीरीज में (First Test) ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन खतरनाक ऋषभ पंत पर अपनी लगाम लगाने की कोशिश करेंगे। क्यूंकि इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने 12 टेस्ट पारियों में ऋषभ पंत को 5 बार आउट किया है।

जबकि बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने लियोन की 347 गेंदों पर 45.80 की औसत से 229 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए पंत के बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के भी निकले है। इस बीच एक खास बात यह है कि पंत ने लियोन का सामना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही किया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।