क्रिकेट में जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो ऐसे में पूरी दुनिया की नजर उस मैच पर टिकी होती है। पिछले साल 2023 में विश्वकप के मैच के दौरान भी ऐसा ही हुआ था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ और इस दौरान वहां पर एक लाख से भी ज्यादा दर्शक मौजूद थे। इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। मैच समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के कुछ लोग भारत की इस जीत से इतने दुखी हो गए कि वो गेंद के साइज को लेकर भी सवाल उठाने लगे थे। यहां तक की पाकिस्तान के उस वक्त के कोच मिकी आर्थर भी रटे-रटाए बयान दे रहे थे और भारत के दर्शकों के उपर तक सवाल खड़े करने लग गए थे। इस बात को अब करीब दो महीने से भी ज्यादा वक्त हो गया है। लेकिन अब भी पाकिस्तान की टीम व उसके पूर्व कोच इस बात से उबर नहीं पाए हैं।
अहमदाबाद में पाकिस्तान को समर्थन नहीं मिला- मिकी आर्थर
विश्वकप के बाद मिकी आर्थर को पाकिस्तान के उनके कोच पद से मुक्त कर दिया था। करीब ढाई महीने के बाद एक बार फिर से मिकी आर्थर ने उस मैच को लेकर एक बयान दिया है। आर्थर ने विजडन को इंटरव्यू दिया और कहा कि पाकिस्तान को अहमदाबाद वाले मैच में किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं मिला। इसके आगे उन्होंने कहा कि यह बेहद मुश्किल था। पाकिस्तान की टीम अगर वास्तव में किसी चीज से प्रेरित होती है तो वह मैदानों और होटलों में मिलने वाला शानदार समर्थन है। हांलाकि, अहमदाबाद में ऐसा कतई नहीं था। विश्वकप जैसी प्रतियोगिता में यह विशेषकर खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल था। जैसी कि आप कल्पना कर सकते हैं अहमदाबाद में स्थिति इसके बिल्कुल उलट थी। हमें इसकी उम्मीद थी और इसका श्रेय हमारे खिलाड़ियों को जाता है कि उन्होंने कभी इसके लेकर शिकायत नहीं की। उन्होंने मैच के दौरान अपना बेस्ट दिया। लेकिन आखिर में मोटिवेशन भी अपनी भूमिका निभाती है जबकि आपको कहीं से भी समर्थन नहीं मिल रहा है।
विश्वकप 2023 के बाद इस साल के टी-20 विश्वकप में एक बार फिर से भारत अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के सामने होगा। इसी साल जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप 2024 में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार दोनों टीमों के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर मैच होगा। इससे पहले साल 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 का आखिरी मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारत ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत रोमांचक जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: दूसरे टी-20 मैच में कोहली करेंगे वापसी, किसकी होगी प्लेइंग 11 से छुट्टी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।