Friday, August 15

Google News Sports Digest Hindi

Gary Kirsten: पाकिस्तान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में हराने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का दौरा करना है। वहीं अब इन अहम दौरों से पहले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी कस्टर्न (Gary Kirsten) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कस्टर्न अभी इसी साल टीम के वनडे और टी-20 कोच नियुक्त किए गए थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तानी कोच होंगे जेसन गिलेस्पी :-

अब जैसे ही कस्टर्न (Gary Kirsten) ने पाकिस्तान के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कस्टर्न (Gary Kirsten) की जगह पर जेसन गिलेस्पी को ही इसकी जिम्मेदारी दे दी है। क्यूंकि इससे पहले गिलेस्पी केवल टेस्ट टीम के कोच के रूप में पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़े थे।

Gary Kirsten
image source vis getty images

तभी तो अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा है कि, “जेसन गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे पर पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे। गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे बोर्ड द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।”

Gary Kirsten और पाकिस्तानी खिलाड़ियों में कहासुनी :-

एक रिपोर्ट के अनुसार कस्टर्न और पाकिस्तान के खिलाड़ियों व बोर्ड के बीच काफी गंभीर मतभेद चल रहे थे। अभी हाल ही में कस्टर्न (Gary Kirsten) ने डेविड रीड को हाई परफॉरमेंस कोच नियुक्त करने का PCB से अनुरोध किया था। लेकिन पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने उनकी इस बात को नहीं माना।

Gary Kirsten
image source vis getty images

इसके लिए पाकिस्तानी बोर्ड ने उनको कुछ वैकल्पिक सुझाव दिए थे। लेकिन कर्स्टन को बोर्ड की यह बात स्वीकार नहीं हुई। तभी तो अब बोर्ड और कोच के बीच रिश्ते सही नहीं थे। इसके बाद अब कस्टर्न ने खुद को इस कोच पद की जिम्मेदारी से अलग करने का फैसला किया है।

जेसन गिलेस्पी को मिली जिम्मेदारी :-

वहीं अब हम आपको बता देना चाहते है कि कर्स्टन (Gary Kirsten) के अलावा टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी के भी पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के साथ काफी मतभेद चल रहे हैं। क्यूंकि पाकिस्तान बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की हार के बाद अपने कोचों से टीम के चयन के अधिकार छीन लिए थे। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति में अब कोच को कोई भी दखल नहीं है। तभी तो गिलेस्पी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी निराशा जाहिर की थी।

Gary Kirsten भारत बना चुके है विश्व विजेता :-

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को कोचिंग में काफी अनुभव है। क्यूंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2011 में खेला गया वनडे विश्व कप जीताया था।

Gary Kirsten
image source vis getty images

इसके अलावा गैरी कर्स्टन इंडियन प्रीमियर लीग में भी कई टीमों के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए कस्टर्न ने 101 टेस्ट में 45.27 की औसत से 7,289 रन बनाए थे। वहीं इसके अलावा उन्होंने 185 वनडे में 40.95 की औसत के साथ 6,798 रन अपने नाम किए थे।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version