GT VS KKR, IPL 2024: सोमवार को आईपीएल 2024 के सीजन का 63 वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला था। जोकि बारिश की वजह से रद्द हो गया। बारिश की वजह से खेल का टॉस भी नहीं किया जा सका था। क्यूंकि गुजरात टाइटंस के लिए ये मैच काफी अहम था। क्यूंकि इस मैच को जीत कर गुजरात की टीम अपने आप को प्ले ऑफ की रेस में अपने आप को जीवित रख सकती थी।
लेकिन बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो सका। वहीँ इस मैच के रद्द होने से हालाँकि कोलकाता को कोई भी फ़र्क़ नहीं पड़ा है। क्यूँकि कोलकाता की टीम पहले ही प्ले ऑफ में अपना स्थान बना चुकी है। इस मैच के रद्द होने के बाद अब तय है की कोलकाता अब टॉप 2 टीमों ही रहेगी। इस मैच के रद्द होने से कोलकाता और गुजरात को एक – एक अंक मिल गया। लेकिन गुजरात को मिले इस एक अंक का कोई भी फायदा नहीं है।
क्यूंकि अब अगर गुजरात की टीम अपना अगला आखिरी मुकाबला जीतती भी है तो भी वह टॉप 4 में अपना स्थान नहीं बना सकती है। सोमवार को बारिश ज्यादा पड़ जाने की वजह से मैच नहीं हो सका। और लेट रात 10.36 बजे इस मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा था। कल का मैच इसलिए भी नहीं हो सका था क्यूंकि बारिश ज्यादा पद चुकी थी और आउट फील्ड काफी सूखने के बाद भी गीली ही थी।
कल के मैच को गुजरात एक जागरूकता के उद्देश्य से भी खेलने वाला था। इस मैच को गुजरात स्तन कैंसर को लेकर जागरुकता जगाने के उद्देश्य से भी खेलने वाला था। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर और गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के बीच कल केवल इस जागरूकता उद्देश्य के लिए रिबन का आदान – प्रदान ही हुआ था। ज्यादा बारिश की वजह से अधिकारीयों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।
कल की हुई बरुश ने सबसे ज्यादा नुकसान गुजरता की टीम को हुआ था। क्यूंकि कल का मैच गुजरात को अपने होम ग्राउंड पर ही खेलना था , जोकि बारिश की वजह से हो ना सका। गुजरात पहले सीजन की विजेता टीम थी , और अपने दूसरे सीजन की उपविजेता टीम थी , जो की कल के मैच के रद्द होने के बाद बाहर हो गई। एक बार कल जब रात 10.30 बजे बारिश रुकी तो गुजरात के कोच आशीष नेहरा और कप्तान गिल मैदान के पिच का निरिक्षण करने के लिए आये।
उनको लग रहा था की अगर मैदान को सूखा लिया जाये तो सायद 5 ओवर का मैच भी हो जाये तो अच्छा होगा। लेकिन थोड़ी देर बाद ही फिर से बूंदाबूंदी शुरू हो गई। जिससे गुजरात के अरमानों पर बारिश ने पानी फेर दिया। वहीँ कोलकाता भी तब हैरान हुई जब रात 10.20 बजे बारिश रुकी तो गुजरात के कप्तान ने अपनी टीम की जर्सी पहन ली थी। कोलकाता को लग रहा था कि गिल मैच की तैयारी कर रहे है , पर बारिश के कहलते हुए ऐसा नहीं हो सका था।
कल के मैच में बारिश के पानी को सुखाने के वहां के ग्राउंड स्टाफ ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था। लेकिन कल की बारिश पर तो उनका बस था ही नहीं। इस पर वो कर भी क्या सकते थे। हाँ इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब बारिश की वजह से कोई मैच रद्द किया गया हो। और वो भी इतना महत्वपूर्ण मैच जोकि किसी टीम के प्ले ऑफ में पहुँचने के लिए काफी जरुरी था।
अब इस मैच क्र रद्द हो जाने के बाद अब गुजरात की टीम के कुछ भी नहीं बचा है। अब अगर गुजरात की टीम अपना आखिरी लीग मैच जीत भी जाती है तो भी वह प्ले ऑफ में नहीं जा सकती है। वहीं अब गुजरात की टीम अपने आखिरी लीग मैच को जीत कर अपना सीजन ख़त्म करना चाहेगी। अब आने वाले 2 – 3 मुकाबले ये स्पष्ट कर देंगे की कौन – कौन सी टीमें प्ले ऑफ में जाएँगी। जिसका हमको भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल के जनक, सबसे पुराना क्लब और इतिहास