Hardik Pandya : भारतीय टीम ने इस बार टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है। इस जीत में उनके आल राउंडर हार्दिक पांड्या का काफी बड़ा योगदान रहा है। अब उनके इस प्रदर्शन को लेकर ही ICC ने उन्हें टी-20 ऑलराउंडर्स की लेटेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बना दिया है।

Hardik Pandya (IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final)/ Courtesy: Getty Images

क्यूंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन का बड़ा विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी कराई थी। इसके अलावा इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने मैच के आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड मिलर की बड़ी विकेट लेकर भारत की इस मुकाबले में जीत भी सुनिश्चित की थी।

Hardik Pandya नंबर-1 ऑलराउंडर बने हार्दिक :-

ICC की ताजा रैंकिंग में अब हार्दिक पांड्या दो पायदान ऊपर चढ़कर श्रीलंका के स्टार वानिंदु हसरंगा के साथ टॉप रैंकिंग वाले पुरुष टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर बन गए हैं। क्यूंकि इस फाइनल मुकाबले में उन्होंने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया था।

T20 World Cup 2024 Hardik Pandya

वहीं इस फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। तभी तो वो टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने वाले पहले भारतीय भी बन गए है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने 150 से अधिक की बल्लेबाजी स्ट्राइक-रेट से 144 रन बनाए और 11 विकेट भी लिए थे।

Hardik Pandya अक्षर पटेल भी 7 पायदान ऊपर चढ़े :-

इस बार टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 खिलाड़ियों में भी बदलाव हुए हैं। जिसमें मार्कस स्टोइनिस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन और लियाम लिविंगस्टोन एक-एक स्थान ऊपर चढ़े हैं। इस बार मोहम्मद नबी चार स्थान नीचे खिसककर टॉप पांच से बाहर हो गए हैं।

image source : X

इस बार भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी 7 पायदान ऊपर चढ़कर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव टी 20 फॉर्मेट की गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़कर टॉप-10 के अंदर आ गए हैं। अब कुलदीप यादव 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस बार जसप्रीत बुमराह ने भी 12 पायदान की छलांग लगाई और वह 12वें नंबर पर आ गए हैं।

ये भी पढ़ें: कोलंबिया ने ब्राजील के साथ खेला ड्रॉ, क्वार्टर फाइनल में अब उरुग्वे से होगा मुकाबला

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version