इस वक्त भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चल रहा है। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच अगले साल यानी 3 जनवरी से खेला जाएगा। भारत-अफ्रीका की इस सीरीज के बाद भारतीय टीम का मुकबला अफगानिस्तान के साथ होगा। अफगान टीम तीन टी-20 इंटरनेशल मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। हांलाकि इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज के बाद इसकी भी घोषणा कर दी जाएगी। अब इन सब के बाद भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
हार्दिक विश्वकप में हो गए थे चोटिल
दरअसल, हम भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि हार्दिक वनडे विश्वकप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। पहले माना जा रहा था कि वो इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक ही टीम में वापसी कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या की चोट गंभीर है। इसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली और इसमें भी हार्दिक पांड्या वापसी नहीं कर पाए थे। इस दौरान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्य कुमार यादव ने टीम की कमान संभाली। अब फिलहाल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं और यहां पर भी हार्दिक टीम के साथ नहीं हैं।
हार्दिक पांड्या की चोट पर बहुत कुछ निर्भर
इन सब के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में कौन कप्तानी करेगा? क्योंकि अभी सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हैं और पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। यदि बीसीसीआई के सेलेक्टर्स अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप में रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने के बारे में सोच रहे होंगे तो यकीनन इस सीरीज में उनकी कप्तान के तौर पर वापसी पक्की है। हांलाकि अभी इसके बारे में ज्यादा कहना जल्दबाजी होगी। इसके पीछे का कारण है कि यदि हार्दिक पांड्या आने वाले कुछ दिनों में चोट से ठीक हो जाते हैं तो ऐसे में सेलेक्टर्स उनको भी नजरअंदाज नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें: IND vs SA टेस्ट सीरीज के दौरान अपने ही देश के गेंदबाज पर भड़के मखाया एनटीनी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।