Advertisement

IND vs SA टेस्ट सीरीज के दौरान अपने ही देश के गेंदबाज पर भड़के मखाया एनटीनी

गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका को जो वर्तमान समय में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहा है वो उसका 2023 में केवल तीसरा टेस्ट मैच है। 

इस वक्त भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी दौरान साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने कैगिसो रबाडा के उपर तंज कस दिया है। दरअसल, मखाया एनटीनी का मानना है कि यदि साउथ अफ्रीका एक साल के दौरान सीमित संख्या में ही टेस्ट मैच खेलता रहेगा तो फिर रबाडा कभी डेल स्टेन के 439 विकेट का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका को जो वर्तमान समय में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहा है वो उसका 2023 में केवल तीसरा टेस्ट मैच है।

रबाडा अब तक 300 विकेट के करीब- मखाया एनटीनी

Advertisement

बता दें, अब तक कैगिसो रबाडा ने कुल 285 विकेट लिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ जब साउथ अफ्रीका के लिए 390 विकेट लेने वाले एनटीनी से पूछा कि क्या रबाडा को एलन डोनाल्ड, शान पोलाक, डेल स्टेन जैसे महान गेंदबाजों की श्रेणी में रखा जा सकता हैं। इस सवाल पर एनटीनी ने जवाब दिया कि, “वह पहले ही महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। जब आप इन तेज गेंदबाजों की जिक्र करते हैं तो उन्होंने 400 विकेट की संख्या को पार किया है, दसरी तरफ रबाडा अभी तक 300 विकेट तक पहुंचने के करीब हैं।”

सम्बंधित खबरें

Advertisement

Kagiso Rabada
Image Source: X (Twitter)

इसके बाद एनटीनी ने बताया कि, “आप साल में केवल दो टेस्ट मैच खेल रहे हैं, ये क्या है। क्या आपको लगता है कि रबाडा इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए खेल में बने रह सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका जितने कम मैच खेल रहा है, उसे देखते हुए ये आसान नहीं होगा।”

ये भी पढ़ें: एक दो या दस घंटे नहीं, बल्कि इससे भी ज्यादा देर तक चला ये टेनिस मैच

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Advertisement

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More