Harmanpreet Kaur :- बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर चौथा टी 20 मैच खेलने उतरी तो उन्होंने एक और कीर्तिमान रच दिया। 300 से अधिक मैच खेलने वाली दूसरी महिला भारतीय खिलाड़ी बन गई है हरमनप्रीत कौर। वहीं उनसे पहले केवल मितली राज ने ही 333 टी 20 मैच खेले है। वहीं हरमनप्रीत कौर महिला क्रिकेट में 300 से अधिक मैचों में हिस्सा लेने वाली दुनिया की पांचवीं खिलाड़ी हैं।
इस समय भारत अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए अभी बांग्लादेश के दौरे पर है। क्यूंकि आगामी महिला टी 20 वर्ल्ड कप भी इसी देश में होगा। तभी तो भारत इस समय 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर है। इस मैच से पहले ही भारतीय महीअलि टीम ने पहले ही इस टी 20 सीरीज को जीत लिया था।
वहीं भारतीय टीम ने चौथे मैच को भी डकवर्थ लुईस नियम के तहत 56 रन से जीत लिया है। अभी तक खेले गए चारों मैचों में ही भारत ने जीत दर्ज की है। भारत अभी तक इस सीरीज में 4-0 से आगे है। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में हरमनप्रीत कौर अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरीं। हरमनप्रीत मितली राज के साथ ही 300 से अधिक मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है।
वहीं भारत की पूर्व कप्तान मितली राज ने भी अपने पुरे इंटरनेशनल करियर में 333 मैच खेले थे। वहीँ हरमनप्रीत कौर भी महिला क्रिकेट में 300 से अधिक मैच खेलने के मामले में दुनिया की पांचवीं खिलाड़ी बन गई है। चौथे टी 20 मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।
इस मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाब किये थे। इस बार भारत ने श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर के स्थान पर तितास साधु और आशा शोभना को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं आशा शोभना ने भारत के लिए डेब्यू किया। 33 साल और 51 दिन की उम्र में महिला टी20I में डेब्यू करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बनीं आशा शोभना। आशा शोभना ने सीमा पुजारे का रिकॉर्ड तोड़ा। सीमा पुजारे ने 32 साल 50 दिन की उम्र में टी20I में भारत के लिए डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें: DC vs RR Pitch Report: बल्ला मचाएगा धमाल या फिर गेंद करेगी कमाल? जानिए दिल्ली की पिच रिपोर्ट
1 Comment
Pingback: Shakib Al Hasan Video: Shakib Al Hasan misbehaved with the fans who came to take selfies, raised his hand on the field itself to hit him