Mohammad Nabi’s Son Hassan Eisakhil Hits Century on First-Class Debut: अफगानिस्तान क्रिकेट को एक और युवा सितारा मिल गया है। दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के बेटे हसन ऐसाखिल ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर की शुरुआत ही शतक से की है। अहमद शाह अब्दाली टूर्नामेंट में हिंदूकुश स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने मइवंद चैम्पियंस के खिलाफ यह कमाल किया।
तीन दिवसीय मैच में पहले पारी में जहां ऐसाखिल सिर्फ 24 रन बना सके, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 105 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने साथी उस्मान नूरी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 168 रनों की मजबूत साझेदारी की।
पिता से बेहतर डेब्यू, नबी का सपना हुआ पूरा
हसन ऐसाखिल के लिए यह पारी सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं थी, बल्कि पारिवारिक के लिए भी गर्व का पल था। उनके पिता मोहम्मद नबी ने साल 2009 में जिम्बाब्वे XI के खिलाफ 102 रन की पारी खेलकर अपना पहला फर्स्ट-क्लास शतक जमाया था। वहीं हसन ने डेब्यू पारी में ही 105 रन बनाकर अपने पिता से बेहतर शुरुआत की। नबी ने हाल ही में कहा था कि उनका सपना है कि वह अपने बेटे के साथ खेलें और अब ऐसा लग रहा है कि वह सपना धीरे-धीरे हकीकत बनता दिख रहा है।
पहले भी किया है ध्यान खींचने वाला प्रदर्शन
हसन ऐसाखिल का यह प्रदर्शन अचानक नहीं है। 2023 में उन्होंने भारत अंडर-19 टीम के खिलाफ 32 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। इसके बाद वह 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा भी रहे। इसी साल उन्होंने एक टी20 मैच में 45 गेंदों में 150 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
हिंदूकुश ने बनाई पकड़, जिया-उर-रहमान छाए
मैच की बात करें तो हिंदूकुश की पहली पारी 197 रन पर सिमट गई थी, जिसमें हसन ने 24 रन और बिलाल अहमद ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। मइवंद चैम्पियंस की ओर से जिया-उर-रहमान ने 5 विकेट लिए और हसन को भी आउट किया। जवाब में मइवंद को 30 रनों की बढ़त मिली, लेकिन दूसरी पारी में हिंदूकुश ने शानदार वापसी की।
दूसरी पारी में हसन के शतक और नूरी की 92 रन की पारी की बदौलत हिंदूकुश ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि, बाद में फिर से जिया-उर-रहमान ने विकेट झटके और स्कोर 239-2 से गिरकर 250-5 हो गया। खबर लिखे जाने तक हिंदूकुश का स्कोर 306-5 था और इकराम अलीखिल और बिलाल क्रीज पर टिके हुए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।