IPL 2025 का एक और अहम मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत के लिए निराशाजनक रहा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए ‘करो या मरो’ मैच में पंत एक बार फिर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए।
इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका काफी नाराज़ नजर आए और उन्होंने स्टेडियम की बालकनी गुस्से में छोड़ दी। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पंत को लेकर फैंस ने जमकर ट्रोल भी किया।
सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी, लेकिन प्रदर्शन सबसे कमजोर
ऋषभ पंत इस सीजन में अब तक 12 मुकाबलों में केवल 128 रन ही बना सके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी मात्र 99.22 रहा है। 27 करोड़ रुपये में टीम से जुड़े पंत को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने उन पर अब तक पानी फेर दिया है। इस सीजन में उनका केवल एक अर्धशतक आया है और टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
सोमवार को हुए मुकाबले में पंत केवल छह गेंद ही क्रीज़ पर टिक पाए और जल्दबाज़ी में एक खराब शॉट खेल बैठे। उन्होंने गेंद को सीधे ईशान मलिंगा के हाथों में दे मारा, जिन्होंने मुश्किल कैच को लपक कर पंत की पारी का अंत कर दिया। इस अहम मैच में उनका यूं सस्ते में आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ।
“हम दबाव नहीं ले रहे”, टॉस पर बोले थे पंत
इस मैच में टॉस के समय पंत ने कहा था कि टीम किसी भी तरह का अनावश्यक दबाव नहीं ले रही है और एक-एक मुकाबले पर ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा था, “हम दबाव नहीं ले रहे, बस एक समय पर एक मैच को फोकस कर रहे हैं। मुझे लगता है कि टीम अच्छी तरह से दोबारा संगठित हुई है और हम एक सकारात्मक माहौल में हैं। हमारी टीम में एक बदलाव है, विल ओ’रूर्के आज डेब्यू कर रहे हैं।”
टीम इंडिया की वापसी से पहले पंत की फॉर्म पर चिंता
ऋषभ पंत का ये लगातार खराब प्रदर्शन ना सिर्फ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चिंता का विषय है, बल्कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय सीज़न में भारतीय टीम के लिए भी चिंता बढ़ा सकता है। पंत को लंबे समय बाद वापसी का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने अपनी लय हासिल नहीं की है। अब टीम मैनेजमेंट को यह तय करना होगा कि पंत को और मौके दिए जाएं या विकल्पों की ओर देखा जाए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।