history of Test cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मुल्तान में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बना दिए। वहीं अब इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 823 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है।

इसी के साथ अपने इस पहाड़ जैसे स्कोर के चलते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी को घोषित के दिया है। इसी के साथ अब यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास (history of Test cricket) में इंग्लैंड का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया। आइए इस बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास (history of Test cricket) में सबसे बड़े टीम स्कोर पर एक नजर डालते हैं।
history of Test cricket श्रीलंका (952/6 बनाम भारत, 1997) :-

अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास (history of Test cricket) में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है। श्रीलंका ने साल 1997 में कोलंबो में खेले गए मुकाबले में भारत के 537/8 रन के जवाब में उन्होंने अपनी पारी 952/6 के स्कोर पर घोषित की थी। उस समय श्रीलंका की तरफ से इस मुकाबले में सनथ जयसूर्या ने तिहरा शतक (340) लगाया था। इसके अलावा रोशन महानामा ने दोहरा शतक (225) लगाया था। उस समय यह मुकाबला ड्रा रहा था।
history of Test cricket इंग्लैंड (903/7 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1938) :-

साल 1938 में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में अपनी पहली पारी 903/7 के स्कोर पर घोषित की थी। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ओवल में खेला गया था। इस मुकाबले में लियोनार्ड हटन ने 364 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने उस समय कुल 847 गेंदों का सामना किया था। जबकि इंग्लैंड की टीम के इस बड़े स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 201 और 123 रन पर सिमट गई थी। उस समय इंग्लैंड की टीम इन मुकाबले को पारी और 579 रन से जीत गई थी।
history of Test cricket इंग्लैंड (849 बनाम वेस्टइंडीज, 1930) :-

साल 1930 में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी में 849 रन बनाए थे। उस समय इंग्लैंड की टीम की तरफ से एंडी सैंडहम ने किंग्स्टन के मैदान पर 325 रनों की पारी खेली थी। उस समय वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट के इतिहास में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उनके अलावा इस मुकाबले में लेस एम्स ने 149 रन बनाए थे। यह मुकाबला उस समय ड्रा रहा था।
history of Test cricket इंग्लैंड (823/7 बनाम पाकिस्तान, 2024) :-

इस समय मुल्तान में इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक (317) लगाया है। उनके अलावा जो रूट ने दोहरा शतक (262) लगाया है। तभी तो इन दोनों ही बल्लेबाजों की परियों के दम पर इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाकर घोषित कर दी है। इस मुकाबले में उन्होंने 267 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी में 150 ओवर बल्लेबाजी की थी। वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।