भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज सीरीज में अपने पूराने रंग में रंगते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा जब अपनी फॉर्म की पीक पर होते हैं, तो ऐसे में वह दुनिया के किसी भी गेंदबाज का रिकॉर्ड खराब कर सकते हैं। वर्तमान समय में रोहित शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। वैसे भी रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में होती है और इस बात पर उन्होंने अब मुहर लगा दी है। वेस्टइंडीज सीरीज में रोहित के बल्ले से अच्छे रन निकल रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे मैच में रोहित ने जैसे ही 80 रन बनाए तो उन्होंने एक साथ तीन-तीन बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
तीनों फॉर्मेट में बनाए 2000 से ज्यादा रन
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा 80 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने डब्ल्यूटीसी में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। इसके अलावा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में भी 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के तीसरे ओपनर बन गए हैं। रोहित से पहले ऐसा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल कर चुके हैं।
पोंटिंग का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 80 रन बनाने के लिए रोहित शर्मा ने 9 चौके और दो छक्के लगाए। इसके साथ ही अब रोहित शर्मा के टेस्ट में कुल 74 छक्के भी हो गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। पोंटिंग ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 73 छक्के लगाए हैं।
Milestone 🔓 – 2000 Test runs as an opener and counting for Captain @ImRo45 👏👏#WIvIND pic.twitter.com/rwbzgQ8v3b
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
गावस्कर और गौतम से आगे निकले
ये तो हमने आपको बता दिया है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिये है, लेकिन अब ये भी जान लीजिए कि ये दो हजार रन रन पूरे कर रोहित दूसरे सबसे तेज रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनिल गावस्कर और गौतम गंभीर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: जिसमें दिखता था भविष्य, अब वही बल्लेबाज एशिया से बाहर टीम के लिए बन रहा परेशानी का सबब
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।