Sunday, July 6

आईसीसी ने विश्व कप 2023 के शेड्यूल के ऐलान करने के ठीक बाद खिलाड़ियों की नई रैंकिंग की भी लिस्ट जारी कर दी है। आईसीसी द्वारा साझा की गई इस लिस्ट में टेस्ट की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। बता दें, पिछली बार पिछली बार की जो रैंकिंग साझा की थी उसके बाद कोई भी मैच नहीं हुआ है। लेकिन वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि इस वक्त विश्व कप के लिए भी क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं। यही कारण है कि इस फॉर्मेट में काफी बदलाव हुए हैं।

वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर वन पर बने हुए हैं। बाबर की रेटिंग 886 है। उनके बाद रासी वैन डेर डुसेन 777 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर और फखर जमां तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर इमाम उल हक है। पांचवे नंबर पर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। अगर बात करे विराट कोहली की तो वो अबी नौ नंबर पर और कप्तान रोहित शर्मा टॉप 10 में खुद को काबिज करने में कामयाब हुए हैं।

इस बार सबसे ज्यादा प्रभावित जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा ने किया है। वो वनडे बल्लेबाजी में सात पायदान उपर आ गए हैं। 27वें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी रजा ने नीदरलैंड के खिलाफ 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ 68 व यूएसए के खिलाफ 48 रन बनाने में कामयाब हुए थे। ये ही कारण है कि अभी उनकी रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version