ICC Player of the Month: आईसीसी ने अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of the Month) के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को नामित किया है। इसके अलावा इस बार न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर और पाकिस्तान के नोमान अली को भी (ICC Player of the Month) नामांकित किया गया है।
क्यूंकि इन सभी खिलाड़ियों ने अक्टूबर के महीने में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि इस बार महिला वर्ग में इस अवॉर्ड (ICC Player of the Month) के लिए न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट व वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की डिआंड्रा डोटिन को नामांकित किया गया है।
ICC Player of the Month बांग्लादेश के खिलाफ रबाडा ने किया था शानदार प्रदर्शन :-
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पिछले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। तब इस अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने 2 टेस्ट मैचों में 9 की शानदार औसत के साथ कुल 14 विकेट लिए थे। वहीं इसके अलावा उन्होंने शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए थे।

तब इस पहले टेस्ट मैच को साउथ अफ्रीका ने जीत लिया था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में रबाडा ने कुल 5 विकेट लिए थे। इस खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत लिया था। वहीं इन दोनों टेस्ट मैचों में इस अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (ICC Player of the Month) की गेंदबाजी काफी शानदार रही थी।
इंग्लैंड के खिलाफ नोमान अली की शानदार गेंदबाजी :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज नोमान अली (ICC Player of the Month) ने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए टेस्ट सीरीज में काफी शानदार गेंदबाजी की थी। वहीं इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में उनको खेलने का मौका नहीं मिला था।

जबकि आखिरी दो टेस्ट मैचों में नोमान अली ने 13.85 की शानदार औसत के साथ कुल 20 विकेट लिए थे। तब दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नोमान अली ने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 8 विकेट लिए थे। इसके बाद फिर इस पाकिस्तानी गेंदबाज (ICC Player of the Month) ने तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे।
भारत के खिलाफ मिचेल सेंटनर की घातक गेंदबाजी :-

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज सेंटनर (ICC Player of the Month) ने काफी घातक गेंदबाजी की थी। तब इस दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 19.3 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 53 रन देकर 7 विकेट लिए थे। जबकि इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 29 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 मेडन ओवर के साथ 104 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किया था। वहीं उनका यह प्रदर्शन उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन :-
न्यूजीलैंड की खिलाड़ी अमेलिया केर (ICC Player of the Month) टी-20 विश्व कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं थी। तब उन्होंने इस मेगा टूर्नामेंट में खेलते हुए 6 मुकाबलों में 135 रन बनाए थे। इसके अलावा इस महिला कीवी खिलाड़ी ने कुल 15 विकेट भी लिए थे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट ने टी-20 विश्व कप में 44.60 की शानदार औसत के साथ 223 रन बनाए थे।

क्यूंकि वह टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी थी। वहीं उनके अलावा वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की डिआंड्रा डोटिन (ICC Player of the Month) ने भी इस मेगा टूर्नामेंट में 162.16 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 120 रन बनाए थे। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में 4 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।