आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बड़ा फैसला किया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। लंबे समय से इस फैसले का इंतजार किया जा रहा था और अब इसे लेकर तस्वीर साफ हो गई है।

तीसरी बार लॉर्ड्स में फाइनल

ICC Women’s T20 World Cup 2026 will be played at Lord’s/Getty Images

लॉर्ड्स का मैदान आईसीसी टूर्नामेंट के लिए लकी और ऐतिहासिक माना जाता है। खास बात ये है कि लगातार तीसरी बार किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल यहां खेला जाएगा। 2017 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2019 में पुरुष वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी यहीं हुआ था और दोनों बार इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी।

टूर्नामेंट की तारीख और फॉर्मेट

ICC Women’s T20 World Cup 2026 will be played at Lord’s /Getty Images

महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 12 जून से 5 जुलाई 2026 के बीच होगा। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा। पहले 20 लीग मैच खेले जाएंगे, फिर दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला होगा।

इंग्लैंड के 6 मैदानों पर होंगे मुकाबले

आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड के 6 वेन्यू तय किए हैं – लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल और द ओवल, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड का नाम भी शामिल है। इन मैदानों पर ग्रुप स्टेज और नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे।

ICC अध्यक्ष जय शाह का बयान

Jay Shah/Getty Images

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा है कि, “लॉर्ड्स फाइनल मुकाबले के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। यहां का इतिहास, दर्शकों का उत्साह और खिलाड़ियों का जुनून इस आयोजन को खास बनाएगा।”

अब तक 8 टीमों ने बनाई जगह

इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 8 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है – भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका। इनमें से छह टीमों ने अपने 2024 के प्रदर्शन के दम पर क्वालिफाई किया है, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका को ICC T20 रैंकिंग के आधार पर एंट्री मिली है। बाकी चार टीमें क्वालिफायर के जरिए तय होंगी।

क्या फिर से इतिहास दोहराएगा इंग्लैंड?

लॉर्ड्स में हुए पिछले तीन फाइनल मुकाबलों में इंग्लैंड विजेता बना है। ऐसे में अब एक बार फिर उम्मीद लगाई जा रही है कि इंग्लिश महिला टीम 2026 में भी जीत दर्ज करके इतिहास दोहराएगी। क्रिकेट फैंस के लिए ये एक बड़ा रोमांचक मौका होगा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version