Glenn Maxwell Ruled Out Of IPL 2025 Due To Finger Injury: IPL 2025 के रोमांचक मोड़ पर पहुंचते हुए पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से ठीक पहले टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जानकारी दी थी कि मैक्सवेल टीम से बाहर हो गए हैं। चेपॉक में टॉस के समय जैसे ही उन्होंने यह घोषणा की, पंजाब के फैंस के चेहरे पर चिंता साफ दिखने लगी। अय्यर ने बताया था कि फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

मैक्सवेल के बाहर होने से बढ़ी PBKS के लिए मुश्किलें

मैक्सवेल का बाहर होना पंजाब की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी और स्पिन गेंदबाज़ी दोनों के लिए बड़ा नुकसान है। इस सीज़न में भले ही उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा हो, लेकिन जब-जब वो लय में आते हैं, मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा वो मैदान पर जिस एनर्जी के साथ खेलते हैं, वह टीम के लिए अतिरिक्त ताकत का काम करती है।

पिछले कुछ मैचों में पंजाब किंग्स की स्थिति डांवाडोल रही है। ऐसे समय में मैक्सवेल जैसा अनुभवी खिलाड़ी टीम को स्थिरता दे सकता था। उनकी अनुपस्थिति में अब मिडल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी शशांक सिंह, नेहाल वढेरा और जोश इंगलिस जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर होगी। कप्तान अय्यर को अब अपनी प्लेइंग इलेवन में नए विकल्प तलाशने होंगे, जो गेंद और बल्ले दोनों से बैलेंस बनाए रख सके।

मैक्सवेल की इस चोट की पुष्टि के साथ ही यह भी तय हो गया कि पंजाब किंग्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब हर मैच रणनीति के साथ खेलना होगा। एक अनुभवी ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी उन्हें मुकाबले में और भी चुनौतीपूर्ण बना सकती है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version