Impact Player Rule: आईपीएल 2025 के सीजन से पहले अभी मेगा ऑक्शन भी होने वाला है। लेकिन इस मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट से इम्पैक्ट प्लेयर रूल (Impact Player Rule) को खत्म कर दिया है। लेकिन यह नियम अभी फिलहाल आईपीएल में लागू रहेगा।

हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि कुछ साल पहले ही बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल (Impact Player Rule) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से ही लागू किया था। इसके बाद फिर इस नियम को आईपीएल में भी लागू कर दिया गया था। वहीं अब इस रूल (Impact Player Rule) की कुछ दिग्गज क्रिकेटरों द्वारा आलोचना के बाद बीसीसीआई ने इसको हटाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
बीसीसीआई ने हटाया Impact Player Rule नियम :-

बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल (Impact Player Rule) पर महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए सभी राज्य संघों को अपने द्वारा लिए गए निर्णय से भी अवगत करवा दिया है। तभी तो अब बीसीसीआई की तरफ से सभी राज्य संघों को जारी आदेश में कहा गया है कि, “कृपया ध्यान दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौजूदा सत्र के लिए इम्पैक्ट प्लेयर रूल के प्रावधान को समाप्त करने का फैसला लिया है।”
आईपीएल में लागू रहेगा Impact Player Rule नियम :-

इस Impact Player Rule को घरेलू टी20 टूर्नामेंट से फिलहाल खत्म कर दिया गया है। लेकिन यह नियम अभी आईपीएल में साल 2027 तक जारी रहेगा। क्यूंकि अभी हाल ही में इस इम्पैक्ट प्लेयर रूल को बीसीसीआई ने साल 2027 तक आईपीएल में जारी रखने का फैसला किया था।
क्या है Impact Player Rule नियम :-
इम्पैक्ट प्लेयर रूल नियम के अनुसार हर टीम अपनी प्लेइंग-11 के साथ चार सब्सिट्यूट प्लेयर्स के नाम भी देती है। इनमें से एक का इस्तेमाल वह टीम 14 ओवर्स तक बतौर इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player Rule) किसी खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती है।

इसके अलावा जो खिलाड़ी टीम से बाहर जाता है, वह खिलाड़ी उस दिन दोबारा से मैदान पर वापिस नहीं आ सकता है। इसके बाद उस मुकाबले में बाकि बचे हुए दिन इम्पैक्ट प्लेयर ही खेलेगा। अगर किसी भी कारण से ओवरों में कटौती होती है और मैच 10 से कम ओवर का कर दिया जाता है, तो इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
सौराष्ट्र के मुख्य कोच ने किया स्वागत :-

अब जैसे ही बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल को खत्म कर दिया है तो सौराष्ट्र के मुख्य कोच नीरज ओडेदरा ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है। इसको लेकर उन्होंने कहा है कि, ” क्रिकेट में यह अच्छा बदलाव है। वहीं यह रूल आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों का हिस्सा नहीं है। तभी तो ऐसे में यह उन क्रिकेटरों के लिए अच्छा होगा जो घरेलू सत्र के बाद भारत के लिए खेलना चाहते हैं।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।