Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाएगा। इसके बाद फिर तीसरा मुकाबला मुंबई में खेल जाएगा।

इन दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज भारत की जमीन पर खेली जाएगी। तभी तो एक बार फिर से इस टेस्ट सीरीज में यहां पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलेगा। इस समय भारतीय स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) गेंद और बल्ले दोनों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। तभी तो ऐसे में आइए न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके आंकड़े जान लेते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी अच्छे हैं Ravichandran Ashwin के आंकड़े :-
न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इन टेस्ट मैचों की 17 पारियों में उन्होंने 15.43 की औसत से 66 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा इसी बीच उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।

इसी बीच उनका (Ravichandran Ashwin) सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने मैच की दोनों पारियों को मिलाकर भी 3 बार 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वहीं इसके अलावा अश्विन दोनों देशों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
भारतीय धरती पर Ravichandran Ashwin के आंकड़े :-

भारतीय धरती पर अश्विन के आंकड़े काफी कमाल के हैं। अपनी धरती पर आश्विन ने पहला मुकाबला साल 2011 में खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने 62 मैच की 121 पारियों में 21.10 की औसत से 374 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी धरती पर 29 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। इसके अलावा अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 6 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उनका भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। वहीं एशिया में अश्विन ने 71 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 424 विकेट लिए हैं।
बल्लेबाजी आंकड़े भी रहे है शानदार :-
न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 9 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 243 रन भी बनाए है। इस दौरान इन दिनों उनका बल्ला जमकर बोला है। क्यूंकि इस साल अश्विन ने 7 टेस्ट खेलते हुए कुल 230 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी निकला है।

इसके अलावा इसी दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 113 रन रहा है। अभी तक इस फॉर्मेट में खेलते हुए अश्विन 102 टेस्ट मैच में 26.74 की औसत से 3,423 रन बना चुके हैं। अभी तक उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक भी आए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रन रहा है।
अश्विन के टेस्ट करियर पर एक नजर :-
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज है। उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। अभी तक वह कुल 102 टेस्ट मैच खेल चुके है। तभी तो इन खेले जा चुके 102 टेस्ट मैचों की 193 पारियों में 23.65 की औसत से उन्होंने 527 विकेट भी लिए हैं।

इस फॉर्मेट में खेलते हुए अश्विन ने अभी तक 25 बार 4 विकेट हॉल और 37 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। वहीं इसके अलावा अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में अश्विन, नाथन लियोन (530 विकेट) से आगे भी निकल सकते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।