AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी घरेलु जमीन पर पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (AUS vs PAK) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ यहां पर 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।

वहीं काफी लंबे समय बाद पैट कमिंस की भी टीम में वापसी हुई है। तभी तो अब पैट कमिंस को वनडे सीरीज (AUS vs PAK) के लिए कप्तान बनाया गया है। क्यूंकि वह एक साल बाद ही बतौर कप्तान वनडे फॉर्मेट में लौटे हैं। इसके अलावा इस बार ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में जगह नहीं मिली है।
AUS vs PAK 4 नवंबर से खेली जाएगी वनडे सीरीज :-
इस बार ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) की टीम के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज 4 नवंबर से होगा। इसके बाद वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं इस वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।

फिर इस वनडे सीरीज के बाद ही 3 मैच की टी-20 सीरीज का आगाज हो जाएगा। इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा टी20 मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं इस टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया की नजरें :-

इस बार आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का जिम्मा पाकिस्तान को दिया है। तभी तो अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हुई हैं। वहीं इस मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया भी इस चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने की प्रबल दावेदार है।
AUS vs PAK लंबे समय बाद हुई कमिंस की वापसी :-
पैट कमिंस की अगुवाई में ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 फाइनल का खिताब जीता था। क्यूंकि इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद से ही कमिंस लगातार वनडे टीम से बाहर चल रहे थे। अब जैसे ही कमिंस की टीम में वापसी हुई है तो ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड ने उनको पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ बतौर कप्तान वापसी कराई है।

इसके अलावा इस बार इस वनडे सीरीज (AUS vs PAK) से ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को आराम दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी इस बार इस वनडे सीरीज में नहीं दिखाई देंगे। क्यूंकि हेड का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। ट्रेविस हेड ने विश्व कप 2023 फाइनल में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को खिताब जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दल :- पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जैक फ्रेजर मैकगर्क, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यूशॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।