Eng vs Pak 2nd Test: इस समय पाकिस्तान और इंग्लैंड (Eng vs Pak 2nd Test) की टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने आसानी से जीत लिया था। वहीं पाकिस्तान की टीम (Eng vs Pak 2nd Test) को अपने घर पर एक और करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड में कई बड़े बदलाव किए हैं।

पहले टेस्ट मैच की हार का असर अब पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में भी देखने को मिला है। तभी तो दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान (Eng vs Pak 2nd Test) ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस बार उन्होंने अपनी टीम में कई नए खिलाड़ियों को एंट्री दी है। पाकिस्तान की टीम में कुल 4 बदलाव देखने को मिले हैं। इस बार स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की जगह एक नए खिलाड़ी को जगह मिली है।
Eng vs Pak 2nd Test पाकिस्तान ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान :-
इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम (Eng vs Pak 2nd Test) को पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। तभी तो अब इस टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए पाकिस्तान की टीम ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाब किए है। इसी के चलते हुए बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद को अब पाकिस्तान की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

तभी तो अब दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान (Eng vs Pak 2nd Test) की तरफ से एक नई टीम दिखाई देने वाली है। इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए बाबर आजम की जगह पर कामरान गुलाम को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। अभी तक कामरान गुलाम ने पाकिस्तान के लिए सिर्फ 1 वनडे मैच ही खेला है। और टेस्ट मैच अभी तक उन्होंने खेला ही नहीं है। अब इस दूसरे टेस्ट मैच में वह पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू करने वाले है।

वहीं इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी की जगह पर नोमान अली को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस बार साजिद खान और जाहिद मेहमूद को भी प्लेइंग 11 में जगह मिली है। ये दोनों ही खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी करते हैं। वहीं इसके अलावा पहले टेस्ट मैच (Eng vs Pak 2nd Test) में खेलने वाले सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा और आमिर जमाल दूसरे टेस्ट का भी हिस्सा रहेंगे।
Eng vs Pak 2nd Test इंग्लैंड ने भी किए दो बदलाव :-
इंग्लैंड की टीम ने भी इस दूसरे टेस्ट मैच (Eng vs Pak 2nd Test) के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए अब उनके नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हुई है। क्यूंकि वह अपनी चोट की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा मैथ्यू पॉट्स को भी इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। वहीं इस बार इन दोनों ही खिलाड़ियों को गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स की जगह टीम में शामिल किया गया है।

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 :- सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद मेहमूद.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 :- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, मैट पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।