IND vs BAN 2nd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs BAN 2nd T20) अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम (IND vs BAN 2nd T20) को 86 रन से हराया है। इसी के साथ अब भारतीय टीम ने इस टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।

इस खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (IND vs BAN 2nd T20) में भारतीय टीम ने टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 221 रन बनाए थे। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को 222 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन इन रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। इसके अलावा इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कई बड़े रिकार्ड्स बनाए। आइए जानते है इनके बारे में।
IND vs BAN 2nd T20 एक टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के :-

अभी तक बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलते हुए एक टी20 मैच में अब सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया है। क्यूंकि भारतीय टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (IND vs BAN 2nd T20) में 15 छक्के लगाए हैं। वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की टीम के नाम पर था। वेस्टइंडीज की टीम ने साल 2012 में कुल 14 छक्के लगाए थे।
IND vs BAN 2nd T20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर :-

बांग्लादेश के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए टी20 मुकाबले में भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे। भारत द्वारा बनाया गया यह टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं इससे पहले साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे।
IND vs BAN 2nd T20 में 7 भारतीय गेंदबाजों ने ली विकेट :-

बांग्लादेश के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत के 7 अलग-अलग गेंदबाजों ने विकेट ली। इस तरह से यह एक टी20 में भारत के लिए अलग-अलग गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड भी है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में पहली बार 200 रन :-

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने इससे पहले कभी भी एक टी20 मुकाबले में 200 रन नहीं बनाए थे। वहीं अब भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में दिल्ली के मैदान पर खेलते हुए यह कारनामा पहली बार किया है।
एक कैलेंडर ईयर में 12 T20I खेलने के बाद सबसे ज्यादा विन परसेंट :-

अब इस मामले में भारतीय टीम का विन परसेंट 95.23% का रहा है। यह किसी भी टीम के लिए सबसे अच्छा है जिसने एक कैलेंडर ईयर में कम से कम 12 टी20आई मुकाबले खेले हो।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।