पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच (PAK vs ENG) मुल्तान में खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने 322 गेंदों पर 317 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ, वह मुल्तान के ग्राउंड पर तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। इतना ही नहीं, ब्रूक ने इस धमाकेदार पारी की बदौलत वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के दो बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।
ब्रूक ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट ही नहीं बल्कि ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी पारी खेली है। इस मुकाबले से पहले उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी 194 रनों की, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 186 रनों की थी।
मुल्तान में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैरी ब्रूक

इस मुकाबले में 317 रन बनाकर हैरी ब्रूक (Harry Brook) मुल्तान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ 2004 में 375 गेंदों पर 309 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
मुल्तान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने ब्रूक
हैरी ब्रूक अब मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भी सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एक मैच की एक पारी में 309 रन बनाए थे। ब्रूक ने इस ग्राउंड पर 2* मैचों की 3 पारियों में 434 रन बना लिए हैं।
ब्रूक और रूट की जोड़ी ने साझेदारी में इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास

मुल्तान टेस्ट में हैरी ब्रूक और जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में साझेदारी के मामले में इतिहास रच दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में चौथे विकेट के लिए 454 रनों की शानदार साझेदारी की, जो इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने इस मामले में पीटर में और कोलिन काउड्रे द्वारा मई-जून 1957 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बर्मिंघम में की गई 411 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।