WWE से रिलीज किए जाने के बाद इस भारतीय खूंखार रेसलर ने की धमाकेदार एंट्री
जानिए कौन है वो भारतीय रेसलर जिन्होंने रिंग में वापसी का किया ऐलान, जल्द होगा कड़ा मुकाबला ..
WWE ने इसी साल अप्रैल के महीने में भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) को रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया था। उनके अलावा कंपनी ने वीर महान और सांगा को भी बाहर का रास्ता दिखाया था। अभी खबर यह आ रही है कि जिंदर एक बार फिर से रिंग में नजर आएंगे और इस खबर को लेकर फैंस भी काफी उत्सुक हैं। महल पिछले कुछ समय से रेसलिंग में एक्टिव हो गए हैं और वो लगातार मेहनत कर रहे हैं, सूत्रों के मुताबिक पूर्व चैंपियन का जलवा अब Maple Leaf Pro Wrestling में देखने को मिलेगा और उन्होंने अपने धमाकेदार मैच के लिए ऐलान कर दिया है।
जिंदर महल का WWE करियर
जिंदर महल (Jinder Mahal) ने WWE में अपने प्रदर्शन से खूब नाम कमाया है साथ ही उन्होंने कई सारे खिताब भी अपने नाम किए हैं। बता दें कि, जिंदर के लिए साल 2017 बहुत ही खास रहा क्योंकि उन्होंने WWE के दिग्गज रेसलर रैंडी आर्टन को हराकर करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल करने में सफल रहे थे।
उसके बाद से भी उन्होंने कंपनी में रहते हुए कई सारे खिताब जीते और कई रिकॉर्ड भी बनाया। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उन्होंने मुश्किलों का सामना करना पड़ा, उसका कारण उनकी इंजरी और खराब बुकिंग रहा। जिसके चलते बाद में उन्हें काफी नुकसान भी झेलना पड़ा। उन्होंने NXT में भी वीर महान और सांगा के साथ मिलकर काफी दिनों तक एक- साथ काम किया लेकिन मेन रोस्टर में उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई।
Bubba Ray Dudley से होगा जिंदर महल का कड़ा मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Maple Leaf Pro Wrestling ने जिंदर महल (Jinder Mahal) को लेकर बड़ी घोषणा की है। MLW Forged In Excellence में एक टेबल मैच में उनका सामना 53 साल के दिग्गज रेसलर बुली रे़ (Bubba Ray Dudley) से होगा। बता दें कि, यह मुकाबला 19 अक्टूबर 2024 को नाइट 1 में खेला जाएगा और साथ ही यह भी बता दें कि, मौजूदा वक्त में जिंदर राज धेसी नाम से काम कर रहे हैं।
WWE से रिलीज होने के बाद जिंदर महल ने हासिल की कई सफलताएं
इसी साल अप्रैल महीने में जिंदर महल (Jinder Mahal) को WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। उसके बाद से उन्होंने कड़ी मेहनत की और रिलीज होने के बाद BLP OLD Habbits Dia Screaming का अपना पहला मुकाबला खेला था। वहां पर उन्होंने डॉमिनिक गैरिनी को हराकर BLP का टाइटल अपने नाम किया था। उसके बाद अगस्त महीने में जिंदर ने AAA TripleMania 32 CDMX में शानदार जीत दर्ज करके सभी को चौका दिया था।
उन्होंने AEW रेसलर सतनाम सिंह के साथ मिलकर AAA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था। बता दें कि, मौजूदा वक्त में जिंदर महल जिस अंदाज में काम कर रहे हैं वो बहुत ही काबिलेतारीफ है और उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि, आने वाले समय में उन्हें काफी अच्छे प्रमोशन ऑफर भी दिए जा सकते हैं, अगर ऐसा हुआ तो ये उनके करियर के लिए बड़ी बात होगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।