इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, हैरी ब्रूक हुए लिस्ट में शामिल

हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 317 रनों की बड़ी पारी खेली है।

Google News Sports Digest Hindi

High Scores For England In Test Cricket: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच (PAK vs ENG) मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 823 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा और इंग्लैंड का तीसरा सबसे बड़ा इनिंग टोटल भी है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के जो रूट ने दोहरा और हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने तिहरा शतक जड़ा।

ब्रूक ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ा, जबकि जो रूट ने अपना छठा दोहरा शतक लगाया। युवा बल्लेबाज ने इस मैच की अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए, जबकि अनुभवी बल्लेबाज के बल्ले से 262 रन निकले। दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (454 रन) का भी रिकॉर्ड बनाया।

High Scores For England In Test Cricket
Harry Brook And Joe Root (PAK vs ENG)

यह पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाया है। उनसे पहले 5 बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं। हालाँकि, हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अपनी 317 रनों की पारी के साथ इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने के मामले में टॉप 5 की सूची में अपना नाम शामिल करा लिया है। नीचे हम आपको इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | High Scores For England In Test Cricket

5. हैरी ब्रूक (Harry Brook) – 317

PAK vs ENG: Harry Brook scored the first double century of his test career
Harry Brook – High Scores For England In Test Cricket

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों पर 29 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 317 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ, वह मुल्तान के ग्राउंड पर तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए।

सम्बंधित खबरें

4. एंडी सेंधम () – 325

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एंडी सेंधम ने अप्रैल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में खेले गए एक टेस्ट मैच में 640 गेंदों पर 28 चौकों की मदद से 325 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 849/10 का स्कोर बनाया था, जो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है।

3. ग्राहम गूच (333

इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान एव सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच ने जुलाई 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी। यह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी भी है। गूच ने उस मुकाबले में 485 गेंदों पर 43 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 333 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने पहली पारी में 653/4 पर पारी घोषित कर दी थी।

2. 

वैली हैमंड ने मार्च-अप्रैल 1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में 336 रनों की एक बड़ी पारी खेली थी, जो अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पारी है। हैमंड ने उस मुकाबले में 34 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 336 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने पहली पारी में 548/7 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। वह मुकाबला ड्रॉ भी हुआ था।

1. लियोनार्ड हटन (

पूर्व सलामी बल्लेबाज लियोनार्ड हटन इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अगस्त 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में खेले गए एक टेस्ट मैच में 847 गेंदों पर 364 रन बनाए थे। उस मुकाबले में उनकी टीम ने पहली पारी में 903/7 के स्कोर पर पारी घोषित की थी, जो कि इंग्लैंड टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा इनिंग टोटल भी है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More