Sunday, July 6

Champions Trophy 2025, IND vs BAN: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का आगाज हो गया है। टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश का सामना कर रही है। ये मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इससे पहले कराची में 19 फरवरी को ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया। अब टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। इस मैच में बांग्लादेश कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

रोहित शर्मा तीसरी बार  खेल रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी

Rohit Sharma Created History/Getty Images

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत कर रहे हैं। इससे पहले वह 2013 और 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस तरह कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पछाड़ते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल, रोहित शर्मा सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर ICC टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। बता दें, रोहित शर्मा ने अपने करियर में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट वाले 15 ICC टूर्नामेंट खेले हैं। इनमें 3 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप, 3 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 9 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शामिल है। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर ICC टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी (वर्ल्ड कप + चैंपियंस ट्रॉफी + T20 वर्ल्ड कप)

  • 15 बार – रोहित शर्मा* (3+3+9)
  • 14 बार – विराट कोहली* 
  • 14 बार – एमएस धोनी
  • 14 बार – युवराज सिंह

सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट खेलने के मामले में भी रोहित शर्मा सबसे आगे

IND vs BAN, Rohit Sharma Created History/Getty Images

सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट खेलने के मामले में भी रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। रोहित ने 3 वनडे वर्ल्ड कप, 3 ICC चैंपियंस ट्रॉफी और 9 टी20 वर्ल्ड कप के अलावा 2 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेले हैं। इस हिसाब से उन्होंने कुल 17 ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 16 ICC टूर्नामेंट अब तक खेल चुके हैं। 

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version