Ind vs Ban Test: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच (Ind vs Ban Test) से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गोतम गंभीर ने बांग्लादेश की टीम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनको अपनी टीम के खेल पर ही फोकस करना चाहिए। बांग्लादेश की टीम को चेन्नई की पिच को लेकर बात करने की जरुरत नहीं है। क्यूंकि इस मैदान की पिच वर्ल्ड क्लास पिचों में से एक है।

भारत और बांग्लादेश की टीमें अब दो टेस्ट मैचों (Ind vs Ban Test) की सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह पहला मुकाबला आज गुरुवार को चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। तभी तो अब इस मैच से पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।

उन्होंने इस सीरीज के बारे में मीडिया के सभी सवालों के जवाब भी दिए। क्यूंकि करीब छह महीने के लम्बे अंतराल के बाद यह भारत का पहला रेड-बॉल गेम होगा। इस बार यह टेस्ट सीरीज (Ind vs Ban Test) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की स्टैंडिंग को प्रभावित करेगी। तभी तो इस भारतीय टीम के हेड़ कोच का पूरा फोकस केवल सीरीज जीत पर ही लगा है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के अच्छे स्पिन आक्रमण के सामने हाल के संघर्ष को दरकिनार करते हुए भी कहा कि इस समय उनके बल्लेबाज किसी भी तरह के आक्रमण का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। इसके बाद गंभीर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी चौकड़ी ने भारत की बल्लेबाजी को तवज्जो देने की प्रवृत्ति को बदल दिया।
Ind vs Ban Test भारत किसी भी तरह के आक्रमण को झेल सकता है :-

भारतीय टीम के हैड कोच गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने सीमित ओवरों की श्रृंखला विशेषकर वनडे में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने जूझते हुए नजर आए थे। तो तब गंभीर ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी यूनिट में इतनी गुणवत्ता है कि वह किसी भी तरह के आक्रमण का सामना कर सकती है। लेकिन फिर भी टेस्ट और वनडे मैच में काफी अंतर होता है।
Ind vs Ban Test गंभीर ने की पंत और बुमराह की प्रशंसा :-
भारतीय टीम के हैड कोच गौतम गंभीर ने अपने गेंदबाजों की भी प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा कि, ” भारत एक समय बल्लेबाजी को तवज्जो देता था लेकिन बुमराह, शमी, अश्विन और जडेजा ने इसे गेंदबाजों का खेल बना दिया है। क्यूंकि भारत के जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है, जो खेल के किसी भी चरण में अंतर पैदा कर सकता है।

इसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत की भी जमकर प्रशंसा की। क्यूंकि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे। ऋषभ पंत ने एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन भारतीय परिस्थितियों में उनकी विकेटकीपिंग को कम करके आंका गया है। फिर भी अश्विन और जडेजा के सामने उनकी विकेटकीपिंग शानदार रही है।
Ind vs Ban Test अभी सरफराज को करना होगा इंतजार :-

भारतीय टीम के हैड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में ये साफ कर दिया कि सरफराज खान को अभी इंतजार करना होगा। गंभीर के मुताबिक इस समय वो किसी को भी ड्रॉप नहीं कर रहे हैं। इस बार सभी को मौका मिलेगा। क्यूंकि सरफराज खान एक अच्छे टेलेंटेड खिलाड़ी है। लेकिन फिर भी अभी उनको इंतजार करना होगा। इसके बाद गंभीर ने ध्रुव जुरेल की भी जमकर तारीफ की थी। लेकिन अभी उनका खेला भी हमें मुश्किल लग रहा है।
ये भी पढ़ें: 632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं ऋषभ पंत, नेट्स पर बहाया जमकर पसीना
1 Comment
Pingback: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर साधा निशाना BEST HINDI SPORTS WEBSI