Ind Vs Ban Test: India Won Brilliantly In The First Test, Bangladesh Bowed Before Ashwin On The Fourth Day Itself
Ind Vs Ban Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को चौथे दिन ही धूल चटा दी। इस मैच को भारत ने 280 रनों से जीतकर भारत ने एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया। बता दें कि, किसी भी टीम के खिलाफ भारत ने पहली बार लगातार छः टेस्ट मैच जीते हैं।
लोकल ब्यॉय आर अश्विन ने मैच में शतक लगाने के साथ 6 विकेट भी अपने नाम किए। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए और दूसरी पारी में 287 रन बनाकर पारी घोषित की। इस तरह तीसरे दिन बांग्लादेश को 515 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम चौथे दिन लंच से पहले 234 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे खेलते हुए पहले सत्र के अंदर 76 रन जोड़कर बाकी के 6 विकेट भी खो दिए।
Ind Vs Ban Test: बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की खास रिकॉर्ड

किसी भी टीम के खिलाफ भारत ने पहली बार लगातार छः टेस्ट मैच जीते हैं। सीरीज का अगला मुकाबला कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भारत ने अपने होम सीजन की जोरदार शुरुआत की इस रंक के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें घर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा होगा जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीम में के बीच एक बार फिर प्रतिष्ठा की लड़ाई देखने को मिलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह दौरा भारत के लिए बेहद अहम रहने वाला है।
Ind Vs Ban Test: ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी

साल 2022 में इसी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के पांच दिन बाद कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुए थे। टेस्ट में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर पंत की अनुपस्थिति में बीसीसीआई ने विकेटकीपर के तौर पर चार विकल्प आजमाएं, लेकिन कोई भी वह एक्स फैक्टर टीम में नहीं जोड़ सका, जो पंत में था। उन चारों विकल्पों ने कुल 22 इनिंग्स में सिर्फ 33.44 के एवरेज से रन बनाए और सिर्फ तीन बार ही 50 रन की मार्क को पार कर पाए ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 128 गेंद पर 13 चौके और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाए।
6⃣ wickets in the morning session on Day 4 🙌
Bangladesh 234 all out in the 2nd innings.
A dominating win for #TeamIndia! 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TR1RoEDyPB
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
Ind Vs Ban Test: लोकल ब्वॉय और अश्विन की फिरकी में फांसी बांग्लादेश की टीम

भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने पिच से पैसा को मदद नहीं मिलते देख तीसरे दिन के आखिरी सेशन में तेजी से रन बनाएं जाकिर हसन और सादमान इस्लाम ने टीम के लिए खूब रन बटोरे भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने जाकिर को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा इसके बाद अटैक पर अश्विन आए और उन्होंने तीन विकेट निकालकर बांग्लादेश को मुसीबत में डाल दिया अश्विन ने मैच के चौथे दिन भी बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों का शिकार किया और इस तरह से अश्विन अपने नाम कुल 6 विकेट दर्ज की।
यह भी पढ़ें:- सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट, नंबर वन टीम का नाम कर देगी हैरान

