सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट, नंबर वन टीम का नाम कर देगी हैरान
Most Lost Test Matches Team: यहाँ जानिए कौन सी हैं वो टीमें ..
Most Lost Test Matches Team: The List Of Teams That Have Lost The Most Test Matches Will Surprise You With The Name Of The Number One Team
भारत और श्रीलंका के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है, भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और जीत जीत से कुछ ही दूर है। दूसरी तरफ एक और टेस्ट मैच की बात करें तो, श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है जिस मुकाबले में श्रीलंका अपनी पहली पारी में बिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पटवार करते हुए मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
अक्सर क्रिकेट फैंस के दिलों दिमाग में एक बात गुजरती रहती है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा हार किस टीम के नाम दर्ज है, तो हम बता आपको बता दें कि, क्रिकेट का जनक कहा जाने वाला देश इंग्लैंड के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है। इसी कड़ी में आईए जानते हैं उन टीमों के नाम जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारा है।
टेस्ट क्रिकेट का रोमांच पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ा है। आईसीसी की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से इस फॉर्मेट के क्रिकेट में नई जान सी फूक दी है हर टीम अब ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच को जीतने के लिए अपना दमखम लगाती हैं।
भारतीय टीम ने पिछले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी लेकिन खिताब हासिल नहीं कर पाई थी। पहली बार न्यूजीलैंड ने जबकि दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। कुछ समय पहले जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा कर रही थी तो उसे समय भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन दिन के भीतर ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया की यह 177वीं हार थी लेकिन कमाल की बात यह रही कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने में भारत काफी पीछे है। नंबर वन पर जिस टीम का नाम है उसके बारे में बहुत कम लोग ही अंदाजा लगा पाएंगे।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमों को लिस्ट | Most Lost Test Matches Team:
1. इंग्लैंड
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीम में अव्वल नंबर पर क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले देश का नाम आता है हारने की बात यह है कि इंग्लैंड की टीम ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारे हैं अब तक 1066 टेस्ट मैच खेलकर टीम को 320 में हार मिली है हालांकि उन्होंने 391 मुकाबले में जीत दर्ज की है।
2. ऑस्ट्रेलिया
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है कंगारू टीम ने 861 टेस्ट मैच खेल कर 410 मुकाबले में जीत हासिल की जबकि 231 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
3. वेस्टइंडीज
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीम की लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज का नाम है अब तक 573 टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम को 209 में हार मिली है जबकि टीम को 142 मुकाबले में जीत हासिल हुई है।
4. न्यूजीलैंड
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने के मामले में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जिन्होंने 466 मुकाबला खेल कर उन्हें 113 माचो में जीत मिली है जबकि 183 टेस्ट मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
5. भारत
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने की लिस्ट में भारतीय टीम का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में भारतीय टीम पांचवें नंबर पर है भारत को 573 टेस्ट माचो में 177 मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है।
6. पाकिस्तान
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने के मामले में पाकिस्तान का नाम छठवें नंबर पर आता है उन्होंने 455 टेस्ट माचो में 141 मैच गंवाए हैं।
यह भी पढ़ें:- जानिए क्या है इन भारतीय क्रिकेटर्स के बच्चों के यूनिक नाम का अर्थ