IND vs AUS: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे, उन पर अब विराम लग गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के अगले दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें भारत को इस साल अक्टूबर-नवंबर में 8 मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है। इस दौरे में 3 वनडे और 5 टी20 मैच शामिल हैं।
8 शहरों में खेली जाएगी 8 मैचों की सीरीज

भारत का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा। दिलचस्प बात यह है कि वनडे और टी20 के ये सभी मुकाबले अलग-अलग 8 शहरों में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के 3 मुकाबले पर्थ, एडिलेड और सिडनी में होंगे। जबकि, टी20 सीरीज के 5 मुकाबले कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन में खेले जाएंगे।
क्या विराट-रोहित वनडे टीम का हिस्सा होंगे?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद यह चर्चा थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा शायद फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा ना करें। लेकिन, इस व्हाइट बॉल सीरीज के शेड्यूल के बाद फैंस को उम्मीद बंधी है कि वे वनडे टीम का हिस्सा बन सकते हैं। चूंकि दोनों खिलाड़ी टी20 से रिटायर हो चुके हैं, इसलिए वे टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे, लेकिन वनडे में उनकी वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा अभी भी वनडे टीम के कप्तान हैं, ऐसे में उनके इस दौरे पर टीम की कमान संभालने की संभावना ज्यादा है।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
वनडे सीरीज
19 अक्टूबर: पहला वनडे – पर्थ (डे-नाइट)
23 अक्टूबर: दूसरा वनडे – एडिलेड (डे-नाइट)
25 अक्टूबर: तीसरा वनडे – सिडनी (डे-नाइट)
टी20 सीरीज
29 अक्टूबर: पहला टी20 – कैनबरा
31 अक्टूबर: दूसरा टी20 – मेलबर्न
2 नवंबर: तीसरा टी20 – होबार्ट
6 नवंबर: चौथा टी20 – गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर: पांचवां टी20 – ब्रिसबेन
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।