सोशल मीडिया पर IPL 2025 के दौरान गलत जानकारी फैलाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने हाल ही में एक फर्जी बयान को खारिज किया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने मुंबई इंडियंस को कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की कमी खलने की बात कही थी।
सोशल मीडिया पर फर्जी बयान वायरल
एक वेरिफाइड X यूजर ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पार्थिव पटेल को यह कहते हुए दिखाया गया:
“हर्षा भोगले: मुंबई इंडियंस को बुमराह की कमी महसूस हो रही है।
पार्थिव पटेल: नहीं, बुमराह नहीं, मुंबई इंडियंस को ‘कप्तान’ रोहित शर्मा की कमी महसूस हो रही है। (मुस्कुराते हुए)”
Harsha Bhogle : MI is missing Bumrah.
Parthiv Patel – Not Bumrah, Mumbai Indians is missing Captain Rohit Sharma. (Smiles) pic.twitter.com/OHqA5x80CA
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) March 29, 2025
इस पोस्ट ने तेजी से वायरल होकर कई क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा पैदा कर दी।
पार्थिव पटेल ने दी सफाई
हालांकि, पार्थिव पटेल ने तुरंत इस दावे का खंडन किया और X पर स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
उन्होंने लिखा, “मैंने ऐसा कभी नहीं कहा।”
I never said that.
— parthiv patel (@parthiv9) March 30, 2025
इसके अलावा, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा, “दोस्तों, मेरे पास कुछ बेहतरीन कोलैब्स और कंटेंट हैं, अगर आपको इंप्रेशन चाहिए तो बताइए। झूठ क्यों फैलाना?”
Come on guys. I’ve got some great collabs and content, if you want impressions. Why lie about me? https://t.co/ovXFQZJXVN
— parthiv patel (@parthiv9) March 30, 2025
आकाश चोपड़ा के कमेंट्री वीडियो के साथ भी हुई छेड़छाड़
यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स या क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया हो।
एक दिन पहले, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के कमेंट्री क्लिप को एडिट कर एमएस धोनी के बल्लेबाजी के लिए आने वाले विजुअल्स के साथ जोड़ दिया गया।
वास्तव में, आकाश चोपड़ा की कमेंट्री एक छक्के पर थी, लेकिन फर्जी वीडियो से यह दिखाने की कोशिश की गई कि वह धोनी की एंट्री पर बोल रहे थे।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा, “छक्का मारने की कमेंट्री को एंट्री वाले विजुअल्स पर चिपका दो… व्यूज और एंगेजमेंट बढ़ा लो। भगवान भला करे तुम्हारा।”
क्रिकेट में बढ़ती फेक न्यूज की समस्या
IPL 2025 के दौरान इस तरह की फेक न्यूज और एडिटेड कंटेंट का चलन बढ़ता जा रहा है। फेक न्यूज इतनी तेजी से फैलती है कि क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स को बार-बार अपनी सफाई देनी पड़ती है। इस तरह की अफवाहें फैंस और टीमों के बीच गलतफहमियां पैदा कर सकती हैं और खिलाड़ियों की छवि को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।